पहलगाम में आतंकी हमला निंदनीय : अजय भट्ट

पहलगाम में आतंकी हमला निंदनीय, अजय भट्ट
हल्दूचौड़। रिपोर्टर गौरव गुप्ता
गुरुवार को पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व रक्षा राज्यमंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में सैलानियों की हत्या पर गहरा दुख ब्यक्त किया, कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय परिसर में आयोजित शोकसभा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट के मौन रखने के बाद संसद भट्ट ने कहा कि कि निर्दोष सैलानियों पर हमला कायरतापूर्ण कृत्य है सरकार उसका करारा जवाब देगी। प्रधानमंत्री की अगुवाई में सरकार निसंदेह एसा रुख अख्तियार करेगी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।
शोकसभा में स्कूली छात्राओं शिक्षिकाओं समेत मौजूद अभिभावकों ने दो मिनट का मौन रखा। सभी ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।