दसवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

दसवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार।
रिपोर्टर, गौरव गुप्ता।
हल्द्वानी मुखानी थाना क्षेत्र में 10वीं की छात्रा से बैंक्विट हॉल में सामूहिक दुष्कर्म का के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस के पकड़ से अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं.
पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया पीड़िता के परिवार की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस तीन युवको के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है जबकि दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.
बताया जा रहा है की घटना छात्रा के एक दोस्त अपने दो पिथौरागढ़ निवासी दो अन्य दोस्तों के साथ एक बैंकट हॉल में किया है.
घटना का परिवार वालों को पता तब चला जब बेटी घर फोन पर अपने दोस्त को बात कर रो रही थी. पीड़ित छात्रा के परिवार वालों ने मुखानी थाना में तहरीर देते हुए कहा है कि उनकी बेटी कक्षा 10 की छात्रा है उनकी बेटी घर में रोते हुए फोन पर किसी से बात कर रही थी जहां उन्होंने सुन लिया इस दौरान जब बेटी से पूछताछ की तो अपने दोस्त और उसके साथियों द्वारा बारी-बारी से गैंगरेप करने की बात कही.पूछने पर उसने बताया कि वह मुखानी निवासी दोस्ती है दोस्त उसे प्यार करने का झांसा देता था.
छह अप्रैल को दोस्त ने उसे मिलने के लिए एक बैंक्वेट हाल में बुलाया. जहां उसके दो अन्य दोस्त पिथौरागढ़ निवासी मौजूद थे. इस द्वारान तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.साथ ही यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.घटना के बाद से बेटी डरी सहमी है.
मेडिकल रिपोर्ट में भी छात्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी छात्र का दोस्त को गिरफ्तार किया गया है बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. फरार आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.