उत्तराखंड

लालकुआं पुलिस की टीम ने दो शराब तश्कर को अलग-अलग स्थान से कुल 95 पाउच कच्ची शराब खाम के किया गिरफ्तार

अपने ऑर्डर क्वांटिटी में बुक करने के लिए ऊपर दिए गए इस नंबर पर संपर्क करें…..👆👆👆👆👆
Contact this number given above to book your order quantity… 👆👆👆👆

लालकुआं पुलिस की टीम ने दो शराब तश्कर को अलग-अलग स्थान से कुल 95 पाउच कच्ची शराब खाम के किया गिरफ्तार*

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

*श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल* द्वारा *”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025″* के अंतर्गत *युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य* से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में *श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी* के दिशा निर्देशन, *श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं* के पर्यवेक्षण में *श्री दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं* के कुशल नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत दिनांक 16/04/25 को दौराने गस्त मोबाइल अलग-अलग स्थान से क्रमशः कांस्टेबल तरुण मेहता व हमराही कांस्टेबल आनंदपुरी व कांस्टेबल चंद्रशेखर मल्होत्रा द्वारा टांडा कच्ची रोड जंगल किनारे से *अभियुक्त मनीष बिष्ट उर्फ भूरा पुत्र स्व0 पप्पू सिंह निवासी वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर थाना लालकुआं नैनीताल* को एक प्लास्टिक के कट्टे में 52 पाउच कच्ची शराब खाम *तथा*
कांस्टेबल दिलीप कुमार द्वारा मय हमराही कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला तथा कांस्टेबल दयाल नाथ के 2 किलोमीटर पटरी के पार मंदिर के लालकुआं से *अभियुक्त अभिषेक कुमार पुत्र रामपाल निवासी विकास कॉलोनी 2 किलोमीटर लालकुआं को* एक प्लास्टिक के कट्टे में 43 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम (कुल 95 पाउच) के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किये गये है !

*गिरफ्तारी टीम –*
1- कांस्टेबल तरुण मेहता
2- कांस्टेबल आनंदपुरी
3-कांस्टेबल चंद्रशेखर
4-कानि0 दिलीप कुमार
5-कांस्टेबल दयाल नाथ
6-कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button