उत्तराखंड

“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” को साकार करते एसएसपी नैनीताल

SSP Nainital realizing the “Drugs Free Devbhoomi Mission”

SOG व हल्द्वानी पुलिस की गिरफ्त में आये 02 नशे के सौदागर, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा चलाये गए ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा जनपद में सभी थाना प्रभारी/SOG प्रभारी को अवैध मादक पदार्थओं की तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये गए हैं।

इसी क्रम में नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली/ SOG प्रभारी संजीत राठौड़ हल्द्वानी के नेतृत्व में 10.04.2025 को थाना पुलिस टीम व SOG टीम द्वारा चैकिंग के दौरान तीनपानी बाईपास पानी की टंकी के पास हल्द्वानी से
02 युवकों के कब्जे से क्रमशः 40 इंजेक्शन

RESTIGESIC BUPRENORPHINE HYDROCHLONDE INJECTION, एवम
10 BENORPHINE BUPRENORPHINE इंजेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया है।अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हल्द्वानी पर एफ0आई0आर0 नं0- 108/2025 धारा 8/22/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तारी-

1-अब्दुल शमी उम्र- 25 वर्ष पुत्र मौ0 यामीन निवासी लाइन नंबर 08सरताज कबाड़ी के पीछे थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल

2- रिजवान खान उर्फ चीपड़ उम्र- 27वर्ष पुत्र अफसर खान निवासी इंद्रानगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल

कुल बरामदगी –
50 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन

गिरफ्तारी टीम –

1- उ0नि0 प्रेमराम विश्वकर्मा चौकी इंचार्ज मण्डी
2- उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ SOG प्रभारी SOG
3- हे0का0 ललित श्रीवास्तव SOG
3- कानि0 संतोष बिष्ट SOG
4- कानि0 चन्दन सिंह SOG
5- कानि0 ललित मेहरा थाना हल्द्वानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button