बाबा साहेब की प्रतिमा से छेड़छाड़ पर दलित समाज में आक्रोश, कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी

बाबा साहेब की प्रतिमा से छेड़छाड़ पर दलित समाज में आक्रोश, कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं ऊधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर में भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा से शरारती तत्वों द्वारा की गई छेड़छाड़ को लेकर सूबे के दलित एवं बाबा साहेब के अनुयायियों में भारी आक्रोश है। इधर लालकुआं नगर के दलित समाज के नेता मुकेश कुमार ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे प्रदर्शन करेंगे।
यहां लालकुआं स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से दलित समाज के नेता मुकेश कुमार ने कहा कि रूद्रपुर में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।जिसे दलित समाज एवं बाबा साहेब के अनुयायियों में भारी रोष है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव और तनाव को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर दलित समुदाय के लिए एक प्रतीक है और उनकी मूर्ति को नुक़सान पहुंचना तथा छेड़छाड़ करना दलित समुदाय के लोगों का अपमान है। और दलित समाज का अपमान किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना देश में सामाजिक न्याय और समानता के लिए चल रहे संघर्ष को भी दर्शाती हैं।
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे प्रदर्शन करेंगे। साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती वे चुप नहीं बैठेंगे। इसी को लेकर कल एक बैठक कर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार लालकुआं को सौंपेंगे।