उत्तराखंड

हरिपुरा जलाशय में पुष्पा स्टाइल में हो रही थी अवैध खैर तस्करी, वन विभाग ने तीन नावों के साथ 3 लाख की लकड़ी पकड़ी – तस्कर फरार

Illegal Khair smuggling was being done in Pushpa style in Haripura reservoir, forest department seized wood worth Rs 3 lakh along with three boats – smuggler absconded

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

लालकुआं/रूद्रपुर – पुष्पा फिल्म की तर्ज पर तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन के अन्तर्गत जंगल से खैर के पेड़ काटकर हरिपूरा जलाशय में नाव द्वारा ले जा रहे वन तस्करों के खिलाफ वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। वन विभाग की टीम ने खैर के गिल्टों से लदी तीन नावों को पकड़ा है जिनसे 24 गिल्टें खैर के बरामद हुए हैं। पकड़ी गई लकड़ी की किमत लगभग तीन लाख से अधिक बताई जा रही है। इस दौरान वन तस्कर मौका देख फरार हो गए।इधर वन विभाग की टीम पकड़ीं गई तीनों नावों को सीज कर फरार आरोपियों के खिलाफ वन अपराध की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग की इस कार्रवाई से वन तस्करों में हड़कंप मच हुआ है।

इधर मामले की अधिक जानकारी देते हुए तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन की टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में लगातार वन तस्करों के खिलाफ विषेश अभियान चलाकर धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में आज तड़के वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि हरिपूरा जलाशय में नाव द्वारा जंगल से काटी गई अवैध लकड़ी आ रही है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने बताये हुए स्थान की नाकेबंदी कर उक्त क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया। जहां वन विभाग की टीम को तीन नाव आते हुए दिखाई दी। नावों को आता देख वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई जहां थोड़े पास आते ही वन विभाग की टीम ने नावों चालकों को रोकने का इशारा किया जिसपर नावों में बैठे वन तस्कर नावों को छोड़ मौके से फरार हो गए। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ी गई तीनों नावों की चेकिंग की तो उसमें वन विभाग को 24 गिल्टें खैर की लकड़ी के बरामद हुए। जिसपर वन विभाग बरामद तथा नावों को सीज कर फरार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़ी गई लकड़ी की किमत लगभग तीन लाख रुपए बताई जा रही है वहीं वन विभाग की इस कार्रवाई से वन तस्करों में हड़कंप मच हुआ है।

इधर वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है कार्रवाई के दौरान आज वन विभाग की टीम ने लाखों रुपए की खैर की लकड़ी पकड़ी है। साथ ही उन्होंने कहा आगे भी वन विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी।

इधर टीम में मुख्य रूप टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम,एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी , डिप्टी रेंजर वीरेंदर परिहार ,वन दरोगा सुरेंदर सिंह ,पान सिंह मेहता ,हरीश नयाल ,अशोक कुमार गौतम ,रुस्तम राणा, राहुल कुमार, अतिथि शोभशंकर पांडे सहित पीपल पड़ाव और टांडा रेंज का सुरक्षाबल स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button