उत्तराखंड

अब ऊखीमठ मुख्य बाजार के मनसूना मोटर मार्ग पर नेगी बेर्कश की दुकान में मिलेगा हर पार्टी के केक और अन्य सामग्री व भी सिर्फ आधा घंटे में पढ़िए पूरी खबर

अब ऊखीमठ मुख्य बाजार के मनसूना मोटर मार्ग पर नेगी बेर्कश की दुकान में मिलेगा हर पार्टी के केक और अन्य सामग्री व भी सिर्फ आधा घंटे में पढ़िए पूरी खबर

विशेष रिपोर्ट ऊखीमठ से

खबर है रूद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉग से आपको बता दें कि ग्राम पंचायत राऊलैक निवासी बिपिन नेगी ने अपने स्वरोजगार को एक नहीं पहल दी है जिस पर से आज कल युवा रोजगार के खातिर दर दर भटक रहे हैं व देहरादून दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं वहीं ऊखीमठ ब्लॉग के रहने वाले बिपिन नेगी ने युवाओं को एक सीख दी है उन्होंने पिछले 6 सालो से ऊखीमठ मुख्य बाजार के मनसूना मोटर मार्ग शादी विवाह व किसी भी पार्टी को करने के लिए केक व अन्य सामग्री की दुकान का कारोबार में अपनी मेहनत लगा रहे हैंं बता दें कि बिपिन्न नेगी द्वारा शादी विवाह की सालगिरह, बर्थडे पार्टी या कोई अन्य पार्टी के लिए ऊखीमठ मुख्य बाजार के मनसूना मोटर मार्ग पर नेगी बेर्कश की दुकान खोल रखी है जहां पर उनके द्वारा सिर्फ आधे घंटे में मन चाहे केक बना कर तैयार किया जाता है श्री नेगी ने कहा कि उनके दुकान में 180 रूपए से 6 हजार रूपए तक के बनाए जाते हैं जो कि सिर्फ मीन डिमांड पर उपलब्ध होते हैं उन्होंने क्षेत्र की जनता व रूद्रप्रयाग के आम जनमानस से अनुरोध किया है कि आप उन्हें एक बार सेवा का अवसर जरूर दे जिसके लिए उनका मोबाइल नम्बर 83293 51406 ् पर सम्पर्क करें

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button