स्कूलों की मनमानी पर प्रशासन की सख्ती: लालकुआं में बुक स्टोर्स पर छापेमारी

स्कूलों की मनमानी पर प्रशासन की सख्ती: लालकुआं में बुक स्टोर्स पर छापेमारी
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं पूरे राज्य में स्कूलों द्वारा बढ़ाई जा रही फीस और मनमाने किताबें किताब स्टोर से लेने के शोर के बीच बुधवार को लालकुआं में भी उप जिला अधिकारी ने बुक्सैलरों की दुकानों पर छापामार अभियान चलाया तथा अभिभावकों को कॉपी किताबें की खरीद का पक्का बिल नहीं दिए जाने पर दुकानदार को कड़ी चेतावनी दी।
बुधवार को उपजिलाधिकारी लालकुआँ द्वारा मुख्य बाजार मे स्थित लक्ष्मी पुस्तक भण्डार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान मे उपस्थित अभिभावकों से भी जानकारी ली गयी। छापेमारी के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि अभिभावकों को पक्का बिल नही दिया जा रहा है। प्रशासन को शिकायत मिली थी कि निजी स्कूलो द्वारा अभिभावकों पर महगीं किताबे और कापियाँ खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है।
स्कूल प्रशासन खास बुक स्टोर से ही किताबे खरीदने की शर्त रख रहे है। जिससे अभिभावको को ऊंची कीमते चुकानी पड़ रही है। उपजिलाधिकारी द्वारा पुस्तक विक्रेता को अभिभावकों को पक्का बिल दिये जाने के निर्देश दिये गये। उपजिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि यदि कोई पुस्तक विक्रेता या स्कूल जबरन मंहगी किताबे बेचने या खरीदने के लिए बाध्य करता पाया गया तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। छापेमारी के दौरान रजिस्ट्रार कानूनगों मोहित बोरा, राजस्व उप निरीक्षक पूजा रानी, खीम सिंह अधिकारी सहित अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित रहें।