उत्तराखंडधर्म-संस्कृति

नेशनल हाईवे से होते हुए कलियर-रहमतपुर मार्ग से नीचे गिरा यात्रा कर रहा कांवड़या

Kanwarya traveling down the Kaliyar-Rahmatpur route via the National Highway

रुड़की: पिरान कलियर।नेशनल हाईवे से होतें हुए कलियर-रहमतपुर मार्ग से यात्रा कर रहें एक कांवडया अचानक निचे गिर गया। अस्पताल ले जातें समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कांवडये के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया,लेकिन उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल रूड़की मोर्चरी मे रखवा दिया है।

बड़ी ख़बर: शिक्षा विभाग में हुए शिक्षकों के बंपर ट्रांसफ़र! लिस्ट देखें..

पुलिस के मुताबिक एक कांवडया हरिद्वार से जल लेकर वापस लौट रहा था,जैसे ही यह नेशनल हाइवे से होतें हुए कलियर-रहमतपुर मार्ग से यात्रा कर रहा था तो अचनाक यह जमीन पर गिर पडा़।

Breaking: हटाए गए इस जिले के DM! शासन ने किए DM और SSP के ट्रांसफ़र

कांवडये को गिरता देख राहगीरों ने इसकी सूचना कलियर थाना पुलिस को दी,सूचना मिलतें ही पुलिस मौकें पर पहुंची और 108 की मदद से कांवडये को सरकारी अस्पताल रूड़की भेजा गया,लेकिन अस्पताल से पहले ही कांवडये की मौत हो चुकी थी।

Breaking: मंहगाई की मार! उत्तराखंड में सफर करना हुआ मंहगा

थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि कांवडये के शव को सरकारी अस्पताल रूड़की मोर्चरी मे रखवा दिया गया है और उसके शव की शिनाख्त कराने के प्रयास कियें जा रहें है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button