बागेश्वर: नदी में नहाने गये मासूम बहे! एक की हुई मौत, एक लापता

कपकोट से दीपक जोशी की रिपोर्ट: कपकोट में दर्दनाक हादसा! कपकोट गधेरे पार करते हुए पांव फिसलने से बह गये। कल रात कपकोट क्षेत्र में तेज बारिश से गधेरे नाले उफान पर थे। आज मोहित 10 सुमित 8 वर्ष पुत्र प्रकाश राम मा आशा देवी सुबह करीब 11 बजे जंगल से घर को आ रहे थे, तभी अचानक कपकोट हाइडिल के समीप भालू गाड़ के गधेरे पार करते दोनों बच्चे बह गये, जबकि दोनों बच्चों के माता-पिता घर पर नहीं है। दोनों की अम्मा का स्वास्थ्य खराब है जो ईलाज के लिए घर पर नहीं थे।
सूचना मिलते ही सी ओ शिवचरण सिंह राणा एस ओ मदन लाल एसडीआरएफ फायर आपदा विभाग राजवीर सिंह तहसील प्रशासन सहित ग्राम प्रधान दीपक कुमार जेष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा असों ग्राम प्रधान भुवन शाही सभासद तनुज तिरूवा महेश गढ़िया सहित सभी मौके पर गये। वहीं करीब 2 बजे तक एक ही बच्चे की बांडी मिली है बाकी खोजबीन चल रही है। एसडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन कर रही ।शेष ख़बर के लिए दृष्टिगत…