भारी बर्फबारी की संभावना, पढिए पूरी खबर
उत्तराखंड में सर्दी प्रकोप को बढ़ता ही जा रहा है जिसमें शनिवार और रविवार को और भी ज्यादा इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और 3 हजार फीट से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है जिसके कारण तापमान में गिरावट के साथ मैदानी इलाकों में ठिठुरन और भी ज्यादा बढ़ाने वाली है__ मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में 11 जनवरी की शाम से मौसम में बदलाव होगा जिसके कारण ठंड और भी ज्यादा बढ़ेगी हालांकि 13 जनवरी से मौसम शुष्क रहने की संभावना है और तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की उम्मीद है__ मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि फिलहाल प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरा लगा हुआ है और पछवा हवाओं के कारण तापमान में गिरावट हो रही है जिसके कारण मैदानी इलाकों में तापमान गिर रहा है जबकि 11 और 12 जनवरी को मौसम में बदलाव के बाद से मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में वृद्धि होनी शुरू हो जाएगी__
बाइट — बिक्रम सिंह