दीपावली से पहले नैनीताल में अवैध शराब के खिलाफ ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान का आगाज
दीपावली से पहले नैनीताल में अवैध शराब के खिलाफ ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान का आगाज
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
हल्द्वानी दीपावली के त्योहार को देखते हुए नैनीताल जनपद में अवैध शराब के संगठित गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने के लिए जिला आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में ऑपरेशन क्लीन अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभियान में जिले से शराब तस्करों का सफाया तो होगा साथ ही लाइसेंसी शराब की दुकानों की आड़ में अवैध शराब का कारोबार और ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं पर भी कार्यवाई अमल में लगी जाएगी। वही उक्त अभियान को सफल बनाने के आबकारी विभाग की टीम द्वारा जगह जगह छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जिसे शराब माफियाओं में हडकंप मच गया है।
बताते चले कि चले कि त्योहरी सीजन को देखते हुए जहां एक तरफ शराब की बढ़ती खपत को पूरा करने के लिए शराब माफिया अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। तथा हर दिन नई उम्मीद के साथ खेत, जंगलों तथा तालाब किनारे अवैध शराब का निर्माण कर उसे गली मोहल्लों में खपत करने में लगे हुए हैं। त़ो वही दुसरी तरफ जिला आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र बिष्ट ने अवैध शराब तस्करी को रोकने तथा उनके आरोपियों की धरपकड़ के लिए अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।साथ ही जिले मे शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की स्पेशल टीम ने आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र बिष्ट में जिले की कमान संभाल ली है। जिसको लेकर ऑपरेशन क्लीन अभियान की शुरुआत की गई है। जिसमें चैकिंग अभियान चलाकर शराब माफियाओं की गिरफ्तारी की जा रही है। यहाँ अभियान होटल, ढाबों,शराब की दुकानों के साथ साथ जंगलों में चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत विभाग ने 2 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब को पकड़ा है। वही जिसमें दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं तथा 10 से अधिक शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है। वही जारी अभियान में होटल, और ढाबों में बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वाले संचालकों के खिलाफ चलानी कार्यवाई भी की जा रही है। वही जारी कार्यवाई से शराब माफियाओं में हडकंप मच गया है।
इधर जिला आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि जिले में शराब के कारोबार के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन अभियान की शुरुआत की गई जिसके तहत लगातार कार्यवाई की जा रहीं हैं जिसमें कई शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है तथा कई हजारों का जुर्माना भी वसुल किया गया है। उन्होंने कहा कि आबकारी टीम लगातार सक्रिय हैं तथा कार्यवाई आगे भि जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब का कारोबार किसी भी किमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा।