नगर पंचायत ऊखीमठ के मंगोलीचारी गांव की बेटी कनिष्का नौटियाल ने अकेले ही स्वच्छता की कमान सम्भाली की एक अनोखी मिसाल पेश नगर पंचायत ऊखीमठ के द्वारा स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बनाकर बेटी को किया गया सम्मानित

नगर पंचायत ऊखीमठ के मंगोलीचारी गांव की बेटी कनिष्का नौटियाल ने अकेले ही स्वच्छता की कमान सम्भाली की एक अनोखी मिसाल पेश नगर पंचायत ऊखीमठ के द्वारा स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बनाकर बेटी को किया गया सम्मानित
रिपोर्टर – हरीश चन्द्र ऊखीमठ से।
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता व आओ फिर एक बदलाव करे या अपने देश का कौना कौना साफ करें के पंक्तियों को साबित करके दिखाया एक बेटी ने बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले के नगर पंचायत ऊखीमठ का वार्ड नम्बर 3 औकारेश्वर वार्ड के अन्तर्गत पड़ने वाला गांव मंगोली चारी गांव की रहने वाली बच्ची जिसका नाम कनिष्का नौटियाल पिता का नाम स्वर्गीय पंकज नौटियाल ने अकेले ही स्वच्छता की कमान ली
और स्वच्छता ही सेवा को अपना कर्म मानकर निकल पड़ी वहीं बेटी कनिष्का नौटियाल द्वारा स्वच्छता के प्रति अच्छे कार्य करने से प्रभावित होकर नगर पंचायत ऊखीमठ सर्वेक्षण 2024 के लिए बुधवार को अधिशासी अधिकारी भारत भूषण पंवार के निर्देशन में सम्पूर्ण नगर पंचायत ऊखीमठ का स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बनाया गया साथ ही बेटी कनिष्का नौटियाल पर
गर्व करते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की गई वहीं पर्यावरण पर्यवेक्षक हिमांशु द्वारा भी कनिष्का नौटियाल द्वारा स्वच्छता के प्रति अच्छे कार्य व सोच रखने पर उन्होंने बधाई व बिटिया की उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई विशेष बात तो यह है कि बुधवार को सम्पूर्ण नगर पंचायत ऊखीमठ के अधिशासी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बेटी कनिष्का नौटियाल को ट्राॅफी, प्रमाण पत्र, व ड्रेस के साथ सम्मानित किया गया और सम्पूर्ण नगर के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बेटी पर गर्व किया गया और बेटी की उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई अंत में बता दें कि जिस प्रकार से बेटी कनिष्का नौटियाल ने नगर पंचायत ऊखीमठ में स्वच्छता के प्रति अच्छे कार्य किया गया उसी प्रकार से हर एक आम जनमानस को भी करने की सोच रखनी चाहिए इस मौके पर आयूष नोटियाल, बीबी धरम्वाण, गोल्डी पाराशर, प्रमबीर, अजय कुमार, दर्शन सिंह, यशबीर, आशिष राणा, कुलदीप समेत अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।