Uncategorizedउत्तराखंड

सड़क पर बैठी गायों की सुरक्षा के लिए युवाओं की पहल: रेडियम बेल्ट से बच रही हैं जानें

सड़क पर बैठी गायों की सुरक्षा के लिए युवाओं की पहल: रेडियम बेल्ट से बच रही हैं जानें

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

लालकुआँ- सड़क पर बैठी आवारा गायों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए क्षेत्र के चार युवाओं की पहल अब असर दिखाने लगी है इन युवाओं द्वारा बीते तीन साल से अपने खर्चे से गायों के लिए रेडियम की बेल्ट बनाकर गायों के गाले में बाधा जा रहा है। ज्ञात है कि सड़क पर बैठी आवारा गायें रात के समय चालकों को नहीं दिखती हैं। जिससे अक्सर दुर्घटना का शिकार हो रही हैं। इन दुर्घटनाओं में दर्जनों युवाओं की मौते हो चुकी है। जिन्हें रोकने के लिए क्षेत्र कि संजीवनी हेल्पिंग हैड से जुड़े युवा आगे आये है। उनके द्वारा प्रतिदिन दर्जनों गायों को रेडियम बाधी जा रही है वही युवाओं की इस मुहिम की क्षेत्र में चारो तरफ जमकर तारीफ हो रही है।

बताते चले कि लालकुआँ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा गायों के पुनर्वास के सभी प्रयास विफल नजर आ रहे हैं। सड़क पर मौजूद गायों के साथ अक्सर रात को दुर्घटना हो रही है। दर्जनों युवा मौत के मुहं में समा गए। वही इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विपक्ष से लेकर क्षेत्र के समाजसेवी धरना प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन हालत वही ढाक के तीन पात जैस बने हुए हैं।

ऐसे में सड़क पर बैठी गायों की सुरक्षा एवं उनसे होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बीते तीन साल से गौ सेवा में लगी संजीवनी हेल्पिंग हैड से जुड़े युवाओं का दल अनूठा प्रयास कर रहा है। दल में शामिल सुरेश शर्मा, कार्तिक तिवारी, मनोज जोशी ने बताया कि वह बीते तीन साल से रेडियम की पट्टी को गायों के गले में बांध दे रहे हैं। जिसका असर यह है कि रात के समय गाय के गले में रेडियम पट्टी दूर से ही चमकने लगती है।ट्रक व अन्य बड़े वाहन चला रहे चालक गाय, बछड़े आदि को देखकर सावधान हो रहे हैं। जिससे गायों की दुर्घटना में कमी आने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि गायों को लोग खुला सड़क पर छोड़ दे रहे हैं। जिस कारण गायें आने जाने वाले वाहनों की चपेट में आकर घायल हो जाती है वही दुर्घटनाओं में घायल गायों का इलाज भी इनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में रेडियम बैंड लगने से रात के समय भी गाय की दृश्यता बनी रहेगी। जिससे दुर्घटना के मामले कम हो जाएंगे।इधर टीम के जूड़े सदस्यों ने क्षेत्र के समाजसेवियों एंव प्रतिनिधयों से भी आगे बढ़कर मदद करने की अपील की है।

इधर टीम में दीपक पाड़े, दिव्यांशु कविदयाल, प्रतीक जोशी, विनय रजवार, दीपू बमेटा,अशोक नेगी, तुनज कविदयाल आदि युवा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button