Exclusive : घर में घुसकर लाठी डंडों से की मारपीट! कई लोग घायल
Exclusive: Barging into the house and fighting with sticks! many people injured

Exclusive: Barging into the house and fighting with sticks! many people injured
लालकुआं से गौरव गुप्ता : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगीना कालोनी में देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठी डंडों से बेरहमी के साथ मारपीट की जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल पीड़ित परिवार कोतवाली पहुचा जा जहां पुलिस ने सभी घायल लोगों को इलाज के लिए भेज दिया!
बिग ब्रेकिंग: ASP स्तर के दो अफसरों के ट्रांसफर! आदेश देखें
फिलहाल सभी का लोगो का लालकुआं के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। बताते चलें कि नगीना कालोनी निवासी मो.सलीम ने बताया कि की आज देर शाम वह अपने परिवार के साथ घर बैठा हुआ था!
ब्रेकिंग : IPS ऑफिसर के ट्रांसफर! आदेश जारी
इसी दौरान नगीना कालोनी निवासी बाबू हंसन,मिर हंसन,छोटू,अफसल तथा उनके साथ अन्य लोगों ने लाठी डंडों से व हथियारों के साथ ही सभी ने गाली गलौज कर उसके परिवार को मारना पीटना शुरू कर दिया शोर शराबा होने पर कालौनी के लोग बचाने आए तो आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया।
बिग ब्रेकिंग: जल्द कैबिनेट में आएगा ये प्रस्ताव: रेखा आर्या
मारपीट में मो.सलीम, उसकी पत्नी रिहाना ,पुत्री शमा,रिहाना, मुस्कान, भाई अजीम गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है । पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दे दी है! फिलहाल पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है।