जोशीमठ के खेल प्रेमियों ने किया राष्ट्रीय खेल दिवस का बहिष्कार

जोशीमठ के खेल प्रेमियों ने किया राष्ट्रीय खेल दिवस का बहिष्कार
जोशीमठ। जोशीमठ के रवि ग्राम में बनाए जा रहे हैं स्टेडियम की मांग को लेकर एक बार फिर से आंदोलन तेज हो गया है । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज क्षेत्र की जनता ने एक विशाल जनाक्रोश रैली निकालकर उत्तराखंड सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की।
बता दें कि कई वर्षों की स्टेडियम की मांग अभी तक अधर में लटकी हुई है। जिसका क्षेत्र की जनता काफी विरोध कर रही है। कि जोशीमठ विकासखंड के रवि ग्राम में एक भव्य स्टेडियम बनाया जाए इस पूरे मामले में हालांकि उत्तराखंड सरकार ने स्थानीय जनता को आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि रविग्राम में स्टेडियम बनाया जाएगा लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से अभी तक मामला अधर में लटका हुआ है। बताते चले कि उड्डयन विभाग के द्वारा इस भूमि को खेल विभाग को हस्तांतरित करनी है।लेकिन सचिव स्तर पर अभी भी मामला लटका पड़ा है। जिसकी वजह से लोगों में काफी नाराजगी है।
रविवार को लोगों ने सड़क पर उतर कर नाराजगी प्रकट की और जल्द से जल्द क्षेत्र में स्टेडियम बनाने की मांग की है। अन्यथा लोगों ने और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। खेल प्रेमी समीर डिमरी का कहना है कि विधायक अपनी बात को प्रमुखता के साथ नहीं रख पा रहे हैं। जिस कारण भूमि हस्तांतरण करने मै दिक्कतें आ रही है।
इस मौके पर समीर डिमरी, ओम प्रकाश डोभाल, अतुल सती, शैलेन्द्र पंवार, महिला मंगल दल, कमल रतूड़ी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, अवधेश अग्रवाल, सहित कई खेल प्रेम मौजूद रहे।