
Tragic accident! Horrific accident at Lachhiwala toll plaza
बिग_ब्रेकिंग : डोईवाला टोल के पास ओवरलोड ट्रक ने तीन गाड़ियों को मारी टक्कर..
सुबह सुबह दुःखद दुर्घटना!!
डोईवाला के लच्छिवाला टोल टैक्स पर जबरदस्त एक्सीडेंट
डंपर ने गाड़ियों को मारी टक्कर !!
डंपर बना काल, लच्छीवाला टोल प्लाजा पर 03 कारों को मारी टक्कर, 02 की मौत की सूचना!!
एसडीआरएफ की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची।।।
लच्छीवाला टोल प्लाजा भीषण हादसा,
आज सुबह डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक भीषण एक्सीडेंट हुआ है.
देहरादून की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ट्रक ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया.
यह दुर्घटना लगभग 7:29 बजे सुबह हुई.
इस दुर्घटना में दो व्यक्तियों के मारे जाने की आशंका जतायी जा रही है..
देहरादून की दिशा से डोईवाला की ओर आ रहे रेत से भरे डंपर ट्रक अनियंत्रित हो गया..