
देहरादूनः दिल्ली रवाना हुए मंत्री हरक! क्या छोड़ेगें कमल का साथ या बने रहेंगे.? उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। इसी बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। उत्तराखंड की राजनीति को लेकर उठापठक का दौर जारी है। राजनीति में कब क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता।
चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर: BJP के 25 टिकट लगभग तय”
दरअसल मंत्री हरक सिंह रावत दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं। कि मंत्री हरक सिंह रावत को कांग्रेस टिकट दे सकती है। हरक के दिल्ली जाने से फिर कयासों का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि जल्द हरक सिंह रावत और उनकी बहू अनुकृति गोसाई कांग्रेस का दामन थाम सकती है।
ब्रेकिंग: STF की हरिद्वार में रेड! बरामद की 4 करोड़ से अधिक करेंसी
माना जा रहा है ये joining कल भी हो सकती है। कांग्रेस सूत्र बताते हैं कि हरक सिंह को डोईवाला और अनुकृति को लैंसडाउन से कांग्रेस टिकट दे सकती है। बीजेपी को हरक बड़ा फरक दे सकते हैं। माना जा रहा है कि हरक के जाने से कांग्रेस और मजबूत हो सकती है।
टिहरी-मसूरी मार्ग पर हादसा: खाई में गिरा बाइक सवार युवक! मौत
सूत्र बताते हैं कि हरीश रावत से भी इस joining को लेकर हरी झंडी मिल चुकी है। हालांकि सूत्र ये भी बताते हैं कि हरक के साथ उमेश शर्मा काऊ नहीं जा रहे हैं। वो बीजेपी में ही रहेंगे ये भी खबर आ रही है। कांग्रेस हीरा सिंह बिष्ट को डोईवाला से नहीं रायपुर से टिकट देगी।