उत्तराखंड

उत्तराखंड :- यहां दो कारों की आपस में भिड़ंत! छ: लोग घायल! रेफर

Uttarakhand :- Two cars collided here! Six people injured! Refer

Uttarakhand :- Two cars collided here! Six people injured! Refer

नैनीताल : उत्तराखंड में सड़क हादसा और दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं वहीं नैनीताल के भवाली-अल्मोड़ा हाईवे स्थित छ्ड़ा के पास रविवार शाम 6 बजे दो कारों की भिंडत हो गई। जिसमें छह लोग घायल हो गए। घायलों को खैरना चौकी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया।

बड़ी खबर: रद्द हुई इन स्कूलों और शिक्षकों की छुट्टियां! जानिए वजह..

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रही कार और धारचूला से रुद्रपुर की ओर जा रही कार की छड़ा के पास आपस में टकरा गई। वही चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि उक्त हादसे में रणजीत शर्मा (30), पीयूष (29), लवानिया (12), गिरीश सिंह (40), गुंडिया पंचवाल (35), हर्षित ( 29) सभी निवासी रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर का प्राथमिक उपचार किया गया।

Update : ICSE ने जारी किया 10वीं-12वीं का Result! ऐसे करें चेक

डॉ. अनिल गंगवार ने बताया कि हर्षित, पीयूष और रणजीत को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे लगाकर यातायात को सुचारू किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button