
लंढोरा चौकी पुलिस ने गोकशी में दो आरोपी धरे…
हरिद्वार। लंढोरा चौकी पुलिस ने चेकिंग अभियान चला कर पिक अप वाहन से गोकशी के लिए चार गाय ले जाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से कुल्हाड़ी चाकू भी बरामद हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी लंढोरा नितेश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार अवैध कार्य में शामिल अपराधियों की धरपकड़ और गोवध गोकशी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गौ हत्या करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर हरिद्वार नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए चौकी लंढोरा पुलिस टीम द्वारा दौराने चेकिंग अभियान चलाकर पिक अप वाहन से चार गाये (अलग-अलग नस्ल की) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन से गायों को काटने वाले उपकरण कुल्हाड़ी चाकू बरामद भी बरामद किए हैं।
पुलिस को आरोपियों ने बताया की उनके द्वारा यह गायें मुजफ्फरनगर पीठ से खरीद कर लाए हैं जिनको खादर क्षेत्र में ले जा रहे थे। पुलिस को पुछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तस्लीम पुत्र इरशाद निवासी ग्राम मखियाली कला कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, अफजाल पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम जैनपुर मुबारकपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताया।
चौकी प्रभारी नीतेश शर्मा ने बताया कि मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलवाकर मेडिकल बनवाया गया और आवश्यकतानुसार उपचार करवाया गया और गायों को वाहनों से उचित चारा भोजन की व्यवस्था करते हुए सुरक्षित स्थिति में कनखल में स्थित धर्मार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट गौशाला में ले जाकर दाखिल किया गया। आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
इस दौरान पुलिस टीम में चौकी प्रभारी लंढोरा नितेश शर्मा, का. रोहित बरोडीया, का. मनीष कुमार, का. दिनेश शर्मा, का. भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।