उत्तराखंडराजनीति

लालकुआँ : काग्रेंस ने खोला आपना चुनावी कार्यालय

रिपोर्टर, गौरव गुप्ता लालकुआं: -लालकुआ लोकसभा चुनाव के रण के लिए सभी सियासी दलों ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में उत्तराखंड में राजनैतिक दल चुनावी ऑफिस खोलने में जुटे हैं। इसी को लेकर आज नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नगर के मुख्य बजार स्थित पोस्ट ओफिस के समीप मुख्य चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया‌। इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि देश में काग्रेंस की सरकार बनेगी।

बताते चले कि नैनीताल लोकसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे कांग्रेस प्रत्याशी ने नगर के मुख्य बाजार स्थित पोस्ट ओफिस के समीप चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके प्रकाश जोशी के समर्थन में काग्रेंसियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए उनकी हौसला अफ़ज़ाई भी की।

इस दौरान वक्ताओं ने कि केन्द्र सरकार ने अग्निपथ योजना के द्वारा देश के नौजवानों के रोजगार को समाप्त कर दिया गया है। केन्द्र और राज्य में सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा को अब लोकसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है जिसके चलते देश मे जितने भी गैर भाजपाई पार्टी है, उन्हें सीबीआई, ईडी, ईनकम टैक्स सहित विभिन्न केन्द्रीय जांच ऐजेसिंयो के माध्यम से परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लालकुआं मालिकाना हक हो या बिन्दुखत्ता राजस्व गाँव का मामला जैसे के तैसा ही पड़ा है। डंबल इंजन की सरकार पूरी तरह फैल हो चुकी है युवाओं के रोजगार को छिनने का काम भाजपा सरकार ने किया है। हल्द्वानी का अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम शोपिस बनकर रहे गया है तथा इस सरकार द्वारा लोगों को अतिक्रमण के नाम पर बेघर किया गया है।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से केन्द्र में बैठी मोदी सरकार अपने वादों पर खरा नही उतरी है इसलिए वह जनता से अपील करते है कि इस बार का चुनाव मोदी बनाम नहीं बल्कि विकास बनाम होगा। इधर मौजूद वक्ताओं ने भी जनता से काग्रेंस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को बड़ी बहुमत से जीतने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button