उत्तराखंडराजनीति

Politics: चंपावत उपचुनाव को लेकर रोड शो में दिखा अलग नजारा

उत्तराखंड वासियों के सपने पूरे हों, इसलिए बीजेपी और पुष्कर सिंह धामी जैसे युवा जरूरी हैं।

politics-a-different-view-was-shown-in-the-road-show-regarding-champawat-by-election

चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने टनकपुर पहुंचे। टनकपुर स्टेडियम में उतरने के बाद योगी आदित्यनाथ ने शहर में घूम कर जनता का अभिवादन किया। इस दौरान सीएम योगी के जुलूस में साथ चल रहे बुलडोजर आकर्षण का केंद्र रहे।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में राशन को लेकर मिली बड़ी राहत

बुलडोजर को देख समर्थक बुलडोजर बाबा के नारे लगाते नजर आए। बता दें कि यूपी के चुनाव में योगी आदित्यनाथ की हर रैली में बुलडोजर नजर आते थे। इतना ही नहीं ये बुलडोजर जहां भी अवैध अतिक्रमण और निर्माण पर वहां पर गरजती है। यही वजह है कि इन दिनों बुलडोजर चर्चाओं में है।

ऋषिकेश: एम्स की छठी मंजिल से कूदकर MBBS के छात्र ने दी जान

पुष्कर सिंह धामी के संबोधन के बाद सीएम योगी (cm yogi) मंच पर जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए जनसभा में मौजूद हजार लोगों ने उनका तालियां बजाकर स्वागत किया। सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi) ने लाेगों से अपील करते हुए योगी ने कहा कि सीएम धामी जैसे युवा और कर्मठ नेता को विजयी बनाएं। योगी ने कहा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को मिलकर एक साथ विकास करना है।

सावधान! उत्तराखंड में Yellow alert जारी: मौसम विभाग

मुख्यमंत्री योगी (cm yogi) ने कहा कि उत्तराखंड का विकास केवल बीजेपी कर सकती है। बीजेपी ने जो कहा है, किया है। जो कहेंगे, वह करेंगे। उत्तराखंड राज्य में पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने विकास का एक मॉडल दिया है। उत्तराखंड वासियों के सपने पूरे हों, इसलिए बीजेपी और पुष्कर सिंह धामी जैसे युवा जरूरी हैं।

उत्तराखंड: राशन कार्ड से जुड़ी अहम खबर: असमंजस तो यहां मिलेगी पूरी जानकारी

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जब अपनी 25 वर्षों की यात्रा पूरी करेगा, तब उसे यादगार बनाने के लिए चंपावत के पास बहुत कुछ होगा। जब भी अवसर मिले, तब उससे चूकना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि चंपावत की जनता को अपना मुख्यमंत्री चुनने का सौभाग्य मिल रहा है।

ब्रेकिंग: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर ड्राफ्टिंग कमेटी गठित! CM ने लिया बड़ा फैसला

आज फिर से सीएम योगी (cm yogi) और धामी एक साथ दिखाई दिए। सीएम धामी का शनिवार को प्रचार करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे पहुंचे। टनकपुर में सीएम धामी के समर्थन में रोड शो करने के बाद सीएम योगी सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।

रोड शो के दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के काफिले के पीछे बुलडोजर भी चल रहे थे। बुलडोजर को फूल-मालाओं से सजाया गया था। इस दौरान हजारों लोगों ने बुलडोजर बाबा के जयकारे भी लगाए। बाद में यह बुलडोजर जनसभा स्थल पर भी खड़े किए गए। उसके बाद टनकपुर में आयोजित चुनावी जनसभा के दौरान दोनों नेताओं ने दूसरे के विकास कार्यों की खूब प्रशंसा की।

मंच पर पहले संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूपी में हम हर दिन अपराध की खबरें सुनते थे, लेकिन सीएम योगी (cm yogi) आदित्यनाथ ने ऐसा बुलडोजर चलाया कि अपराधी अब कांपते हैं।

कहा कि हर गलत काम पर सीएम योगी (cm yogi) का बुलडोजर चलता है। धामी ने कहा कि यूपी की तरह उत्तराखंड में भी बुलडोजर चलेगा और महाराज के बुलडोजर का असर उत्तराखंड में भी होगा। सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश में बन रहे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और राम मंदिर की भी जमकर प्रशंसा की।

सीएम योगी (cm yogi) ने कहा कि उत्तराखंड के विकास का नेतृत्व अब चंपावत करता दिखाई देगा। सीएम धामी की जीत से यहां के लोग एक नया इतिहास लिखेंगे। बता दें कि चंपावत विधानसभा चुनाव का प्रचार कल शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा 31 मई को यहां वोट डाले जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button