उत्तराखंड

प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में बड़े स्तर पर बंपर ट्रांसफ़र

उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आई है जहां उत्तराखंड प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में बड़े स्तर पर ट्रांसफर किए गए हैं। कुछ के तबादले निरस्त किए गए हैं। तो कुछ को नई जगह पर भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  1. तात्कालिक प्रभाव से अनिरूद्ध सिंह भण्डारी, अधीक्षण अभियन्ता (सिविल) को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थान 6 वॉ वृत्त, लो0नि0वि0. उत्तरकाशी से स्थानान्तरित करते हुये अधीक्षण अभियन्ता (सिविल). 9 वॉ वृत्त, लो0नि0वि0. देहरादून के पद पर तैनात किया जाता है। अनिरूद्ध सिंह भण्डारी को निर्देशित किया जाता है कि बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करें।
  2. तात्कालिक प्रभाव से प्रेम सिंह नबियाल, प्रभारी अधीक्षण अभियन्ता (सिविल) को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थान विभागाध्यक्ष, लोनि0वि0, देहरादून से स्थानान्तरित करते हुये प्रभारी अधीक्षण अभियन्ता, प्रथम वृत्त, लो0नि0वि0, अल्मोड़ा के पद पर तैनात किया
    जाता है। प्रेम सिंह नबियाल को निर्देशित किया जाता है कि बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करें।
  3. तात्कालिक प्रभाव से संजीव कुमार गौतम, अधीक्षण अभियन्ता (वि0/यॉ०) को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थान 5 वॉ वृत्त, (वि0/यां०). लो0नि0वि0. हल्द्वानी से स्थानान्तरित करते हुये अधीक्षण अभियन्ता (वि0/याँ०). 11 वॉ वृत्त (वि0/यां०). लो0नि0वि0. देहरादून के पद पर तैनात किया जाता है। संजीव कुमार गौतम को निर्देशित किया जाता है कि बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये नवीन तैनातीके स्थान पर तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करें।
  4. तात्कालिक प्रभाव से प्रमोद कुमार पाठक, अधीक्षण अभियन्ता (वि0/यॉ०) को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थान 11 वॉ वृत्त, (वि0/यां). लो0नि0वि0, देहरादून से स्थानान्तरित करते हुये अधीक्षण अभियन्ता (वि0/यॉ०). 05 वॉ वृत्त (वि0/यां०). लो0नि0वि0, हल्द्वानी के पद पर तैनात किया जाता है। प्रमोद कुमार पाठक को निर्देशित किया जाता है कि बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करें।
  5. तात्कालिक प्रभाव से ओम प्रकाश, मुख्य अभियन्ता, स्तर-2 को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थान प्रमुख अभियन्ता कार्यालय, देहरादून से स्थानान्तरित करते हुये मुख्य अभियन्ता, स्तर-2, क्षेत्रीय कार्यालय, अल्मोड़ा एवं बागेश्वर के पद पर तैनात किया जाता है। ओम प्रकाश को निर्देशित किया जाता है कि बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करें।
  6. तात्कालिक प्रभाव से रणजीत सिंह, अधीक्षण अभियन्ता को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थान 10 वॉ वृत्त, लोनिवि, देहरादून से स्थानान्तरित करते हुये अधीक्षण अभियन्ता (सिविल). विभागाध्यक्ष कार्यालय, लो0नि0वि0. देहरादून के पद पर तैनात किया जाता है। रणजीत सिंह को निर्देशित किया जाता है कि बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा कियेनवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल योगदान देनासुनिश्चित करें।
  7. तात्कालिक प्रभाव से अनिरूद्ध सिंह भण्डारी, अधीक्षण अभियन्ता (सिविल) को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थान 6 वॉ वृत्त. लो0नि0वि0. उत्तरकाशी से स्थानान्तरित करते हुये अधीक्षण अभियन्ता (सिविल). 9 वॉ वृत्त, लोनिवि. देहरादून के पद पर तैनात किया जाता है। अनिरूद्ध सिंह भण्डारी को निर्देशित किया जाता है कि बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करें।
  8. तात्कालिक प्रभाव से राजेन्द्र सिंह, प्रभारी अधीक्षण अभियन्ता को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थान विभागाध्यक्ष कार्यालय, लो0नि0वि0. देहरादून से स्थानान्तरित करते हुये प्रभारी अधीक्षण अभियन्ता, द्वितीय वृत्त, लो0नि0वि0. नैनीताल के पद पर तैनात किया जाता है।राजेन्द्र सिंह को निर्देशित किया जाता है कि बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करें।
  9. तात्कालिक प्रभाव से राजेन्द्र सिंह, प्रभारी अधीक्षण अभियन्ता को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थान विभागाध्यक्ष कार्यालय, लो0नि0वि0. देहरादून से स्थानान्तरित करते हुये प्रभारी अधीक्षण अभियन्ता, द्वितीय वृत्त. लो0नि0वि0. नैनीताल के पद पर तैनात किया जाता है। राजेन्द्र सिंह को निर्देशित किया जाता है कि बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करें।
  10. तात्कालिक प्रभाव से पी0एस0 बृजवाल, अधीक्षण अभियन्ता को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थान 9 वाँ वृत्त, लो0नि0वि0. देहरादून से स्थानान्तरित करते हुये अधीक्षण अभियन्ता (सिविल). विभागाध्यक्ष कार्यालय, लो0नि0वि0. देहरादून के पद पर तैनात किया जाता है।पी०एस0 बृजवाल को निर्देशित किया जाता है कि बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करें।
  11. तात्कालिक प्रभाव से पी०एस० बृजवाल, अधीक्षण अभियन्ता को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थान 9 वाँ वृत्त. लो0नि0वि0. देहरादून से स्थानान्तरित करते हुये अधीक्षण अभियन्ता (सिविल), विभागाध्यक्ष कार्यालय, लोनि0वि0. देहरादून के पद पर तैनात किया जाता है।पी०एस० बृजवाल को निर्देशित किया जाता है कि बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करें।
  12. तात्कालिक प्रभाव से हरीश पांगती, अधीक्षण अभियन्ता (सिविल) को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थान कुम्भ मेला अधिष्ठान (प्रतिनियुक्ति) से स्थानान्तरित करते हुये अधीक्षण अभियन्ता (सिविल). 10 वॉ, रामा0 वृत्त. लो0नि0वि0. देहरादून के पद पर तैनात किया जाता है। हरीश पांगती को निर्देशित किया जाता है कि बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करें।
  13. तात्कालिक प्रभाव से दिवाकरण ह्यांकी, अधीक्षण अभियन्ता (सिविल) को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थान प्रथम वृत्त, लो0नि0वि0, अल्मोड़ा से स्थानान्तरित करते हुये अधीक्षण अभियन्ता (सिविल), छठा वृत्त, लोनि0वि0, उत्तरकाशी के पद पर तैनात किया जाता है। दिवाकरण ह्यांकी को निर्देशित किया जाता है कि बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करें।
  14. लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत मुख्य अभियन्ता के रिक्त पद के सापेक्ष पूर्व में एन0पी0 सिंह, अधीक्षण अभियन्ता को प्रभारी व्यवस्था के अन्तर्गत प्रभारी मुख्य अभियन्ता. क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ता, देहरादून (जनपद देहरादन एवं हरिद्वार) में तैनात किया गया था, को सर्वर्गीय पदों पर नियमित तैनाती होने के दृष्टिगत तात्कालिक प्रभाव से उनके मूल पद अधीक्षण अभियन्ता के पद पर प्रमुख अभियन्ता कार्यालय, देहरादून में तैनात किया जाता है। एन0पी0 सिंह को निर्देशित किया जाता है कि वे नवीन तैनाती के स्थान पर
    तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करें।
  15. लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत मुख्य अभियन्ता के रिक्त पद के सापेक्ष पूर्व मयन पाल सिंह वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता को प्रभारी व्यवस्था के अन्तर्गत प्रभारी मुख्य अभियन्ता के पद पर प्रमुख अभियन्ता कार्यालय, देहरादून में तैनात किया गया था, को सवंर्गीय पदों पर नियमित तैनाती होने के दृष्टिगत् तात्कालिक प्रभाव से उनके मूल पद अधीक्षण अभियन्ता के पद पर प्रमुख अभियन्ता कार्यालय, देहरादून में तैनात किया जाता है। मयन पाल सिंह वर्मा को निर्देशित किया जाता है कि वे नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करें।
  16. तात्कालिक प्रभाव से चन्द्र मोहन पाण्डे, मुख्य अभियन्ता, स्तर-2 को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थान मुख्य अभियन्ता, पी0एम0जी0एस0वाई0. अल्मोड़ा से स्थानान्तरित करते हुये मुख्य अभियन्ता, स्तर-2, क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ता, देहरादून (जनपद-देहरादून एवं हरिद्वार) के पद पर तैनात किया जाता है। चन्द्र मोहन पाण्डे को निर्देशित किया जाता है कि बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करें।
  17. तात्कालिक प्रभाव से दयानन्द, मुख्य अभियन्ता, स्तर-2 को जनहित में वर्ल्ड बैंक, पी0आई0यू0. यू0डी0आर0पी0. देहरादून/पी०आई०यू० (सेतु सिंचाई एवं स्लोप). यू0डी0आर0पी0 ए0एफ0. देहरादून में तैनात किया जाता है। दयानन्द को निर्देशित किया जाता है कि नवीन तैनाती के स्थान पर तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button