
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नजदीक आते आते नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है. कुछ नेता अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी में जा रहे हैं तो कुछ वापसी कर रहे हैं. वैसे ही दलित नेता यशपाल आर्य के बाद अब उत्तराखंड के बड़े नेता हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी तय है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड की राजनीति को लेकर उठापठक का दौर जारी है. इस बीच सूत्रों के हवाले से उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. 2016 में कांग्रेस के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले वर्तमान में भाजपा के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कल उत्तराखंड की राजनीति में धमाल कर सकते हैं.
हरक सिंह रावत संभवत कल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेसी गोत्र के भाजपा नेताओं में भगदड़ मच सकती है. यशपाल आर्य जी कांग्रेस में वापसी के बाद अब हरक सिंह रावत भी कांग्रेस में शामिल होंगे.
जानकारी अनुसार अगले दो दिन के अंदर उनको पार्टी में दुबारा शामिल किया जाएगा. बता दें कि हरक सिंह रावत ने 2016 में कांग्रेस आलाकमान से बगावत कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे . यशपाल आर्य के बाद हरक सिंह रावत दूसरे बड़े नेता हैं जो घर वापिसी कर रहे हैं.