उत्तराखंडवीडियोहल्ला बोल

Breaking : बिजरानी रेंज में मिला बाघिन का शव! महकमे में मचा हड़कंप

कॉर्बेट पार्क के बिजरानी रेंज में मिला बाघिन का शव! महकमे में मचा हड़कंप

रामनगर : विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी क्षेत्र में ग्रस्त कर रही वनकर्मियों की टीम को देर शाम मिला बाघ का शव,जिसकी सूचना तुरंत ही गश्तीदल कर्मियों द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को दी,सूचना पर मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों व पार्क के डॉक्टरों की टीम ने जांच शुरू की.

ब्रेकिंग : धामी कैबिनेट के बड़े फैसले! पढ़िए..

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में गश्ती दल को रहस्यमयी परिस्थितियों में एक बाघिन शव मिलने से महकमे हड़कंप मच गया।जिसकी सूचना गश्ती दल ने आलाधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे कॉर्बेट के अधिकारियों व डॉक्टरों की टीम द्वारा घटना स्थल का मुआइना किया गया।

ब्रेकिंग : CM धामी ने की घोषणा! इस विभाग में सृजित किये जायेंगे 103 नये पद

वहीं नटी०सी०ए० की गाइडलाइन के अनुसार बाघिन के शव का पोस्टमार्टम की कार्यवाही को अमल में लाया गया। कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के अर्न्तगत बिजरानी दक्षिणी बीट क्षेत्र में हाथी गश्ती दलों को एक बाघिन का शव पड़ा मिला,जिसके बाद वनकर्मियों द्वारा घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।

ब्रेकिंग : उत्तराखंड BJP से बड़ी ख़बर…

सूचना पाकर बिजरानी रेंज के वन रेंज अधिकारी मौके पर पहुंचे,और घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया साथ ही डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंची।जिसमे पार्क के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ दुष्यन्त शर्मा के साथ ही 3 डॉक्टरों द्वारा बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

जानकारी देते हुए कॉर्बेट पार्क के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि बाघिन की उम्र लगभग 15 वर्ष है।मौके पर बाघ के नाखून, दांत, हडिडयों इत्यादि सभी अंग सुरक्षित पाये गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button