ब्रेकिंग उत्तराखंड : अब 12th तक मासिक के बजाए साल में केवल 4 परीक्षाएं
खबर शेयर करें…
देहरादून : प्रदेश में सरकारी विद्यालयों में कक्षा तीन से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की अब हर महीने मासिक परीक्षा के स्थान पर साल में चार परीक्षाएं होंगी। दो परीक्षाएं अर्द्धवार्षिक परीक्षा से पहले और दो इसके बाद होंगी। शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने इस संबंध में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।
बिग ब्रेकिंग : राशन कार्ड का ले रहे हैं लाभ! तो पढ़िए ये ज़रूरी खबर! टोल फ्री नंबर जारी
शिक्षा निदेशक ने परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए कहा, कक्षा तीन से पांचवीं तक के छात्रों की पहली परीक्षा मई माह में मासिक परीक्षा के स्थान पर पहली इकाई परीक्षा होगी। इसके बाद अगस्त में दूसरी इकाई परीक्षा होगी।
ब्रेकिंग : हाईकोर्ट का फैसला! EO निलंबित! चेयरमैन की पावर सीज
अक्तूबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद नवंबर व दिसंबर में तीसरी और चौथी परीक्षा होगी। इसी तरह कक्षा छह से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं की अक्तूबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा से पहले मई व अगस्त में परीक्षा होगी, जबकि दो अन्य परीक्षाएं नवंबर व दिसंबर में होगी।
बिग ब्रेकिंग : 8 विभागों में इतने पदों पर भर्ती! ऐसे करें आवेदन
अक्तूबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद तीसरी परीक्षा नवंबर व चौथी दिसंबर में होगी। निर्देश में अधिकारियों को वहीं, कक्षा 11वीं एवं 12 वीं के छात्रों कहा गया कि मासिक, अर्द्धवार्षिक व की पहली परीक्षा जुलाई एवं दूसरी परीक्षा वार्षिक परीक्षाएं तय समय में कराई जाएं।
Dehradun प्रदेश के सरकारी बेसिक और जूनियर हाईस्कूलों के छात्र-छात्राओं की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता एक नवंबर से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में शुरू होगी। राज्य समन्वयक खेल लेखराज तोमर ने कहा, प्रतियोगिता में कई जिलों से चयनित लगभग तीन हजार छात्र प्रतिभाग करेंगे।
टीम में अनुशासन की जिम्मेदारी संबंधित कोच और शिक्षकों की होगी। हर जिले के प्रतिभागी तय वेशभूषा व खेल किट में आएंगे। एक प्रतिभागी रिले रेस को छोड़कर एथलेटिक्स प्रतियोगिता की अधिकतर तीन स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर सकेंगे।