
लालकुआं से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट : कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से 65 पाउच कच्ची शराब के बरामद की है! वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर
इधर बिन्दुखत्ता चौकी प्रभारी गौरव जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध की रोकथाम एंव अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत बिन्दुखत्ता पुलिस के सिपाही दयाल नाथ व वीरेन्द्र रौतेला तथा तरूण मेहता ने सोमवार को वीआईपी गेट 2 किलोमीटर स्थित रेलवे पटरी के किनारे फिल्ड के पास से कच्ची शराब तस्कर अनूप सिंह पुत्र राम अवतार निवासी बर्मा कालोनी लालकुआं को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
ब्रेकिंग : नकली दवा कंपनी पर देहरादून, हरिद्वार में रेड
पुलिस ने आरोपी के पास से 65 पाउच कच्ची शराब बरामद की है वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इधर चौकी प्रभारी गौरव जोशी ने कहा कि पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ अभियान जारी है और आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।