देहरादून
दुःखद! उत्तराखड : सड़क हादसे में सेना के अधिकारी की मौत
राजधानी : उत्तराखंड में सड़क हादसा केेेेे सिलसिले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देहरादून में बड़ा हादसा हो गया है। देर रात देहरादून के सेंट्रियो मॉल के सामने भीषण एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा कि मृतक सेना में थे। सूत्र
उत्तराखंड से बड़ी खबर : शासन ने जारी की अधिसूचना
हादसे में सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई है। जबकि, कार में सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल है। घायल को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये एक्सीडेंट कल देर रात हाथीबड़कला में हुआ। बता रहे कि रात में सेंट्रियो मॉल के पास ट्रक क्रॉस हो रहा था, तभी पीछे से कार सवार आ रहे थे। तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी संभल नहीं पाई और टकरा गई। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
देहरादून में इन पदों पर निकली भर्ती! ऐसे करें आवेदन
जानकारी के अनुसार हाथी बड़कला में सेंट्रियो मॉल के बाहर एक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बलेनों कार कंटेनर से जा टकराई। हादसे में कार में बैठे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती करावाया।
बिग ब्रेकिंग : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी! पढ़िए अपडेट..
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों घायलों को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने कार चला रहे सृजन पांडे को मृत घोषित कर दिया, जबकी कार में सवार दूसरे व्यक्ति सिद्धार्थ मेनन का मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Breaking : मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश
जानकारी मिली है कि मृतक सृजन पांडेय थल सेना में कैप्टन के पद पर नियुक्त थे। वहीं कंटेनर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है, जिसकी फिल्हाल पुलिस तलाश कर रही है।