वीडियो

बादल फटा और अचानक आ गई बाढ़! बहा ले गई 23 जवान! तलाश जारी

बादल फटा और अचानक आ गई बाढ़! बहा ले गई 23 जवान! तलाश जारी

Sikkim News: सिक्किम से बादल फटने से बड़ी तबाही की खबर सामने आ रही है। सिक्किम में मंगलवार देर रात बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 44 लोग लापता हो गए। इनमें सेना के 23 जवान हैं।

ब्रेकिंग : इन तीन अवसरों पर रहेगी छुट्टियां! आदेश जारी

नदी से लगे इलाके में ही आर्मी कैंप था, जो बाढ़ की चपेट में आने के बाद बह गया और यहां खड़ी 41 गाड़ियां डूब गईं। आसपास के 4 हजार लोगों को 5 राहत शिविरों में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। बाढ़ की वजह से राज्य को देश से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे NH-10 भी बह गया। इसकी वजह से आवागमन की सुविधा बंद हो गई है, अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ब्रेकिंग : यहां पार्किंग को लेकर चले लाठी डंडे, VIDEO VIRAL!

उन्होंने बताया कि चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण देर रात करीब डेढ़ बजे शुरू हुई बाढ़ और गंभीर हो गई। गंगटोक के एसडीएम महेंद्र छेत्री ने कहा, ‘गोलितार और सिंगताम क्षेत्र से पांच शव बरामद किए गए हैं, जबकि तीन लोगों को गोलितर से बचाया गया है।’

एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘राज्य की राजधानी गंगटोक से 30 किलोमीटर दूर सिंगतम में एक स्टील पुल (जिसे इंद्रेनी पुल के नाम से जाना जाता है) बुधवार तड़के तीस्ता नदी के पानी में पूरी तरह बह गया।’ सिक्किम सरकार ने एक अधिसूचना में कहा कि प्राकृतिक आपदा को आपदा घोषित किया गया है।

ब्रेकिंग : रक्षा मंत्री से मिले त्रिवेंद्र! कई विषयों पर चर्चा

जानकारी के मुताबिक, उफनती तीस्ता नदी के कारण प्रमुख सड़कें और पुल बह गए हैं। इस बीच बादल फटने से राष्ट्रीय राजमार्ग-10 समेत प्रमुख सड़कें बह गईं हैं। बादल फटने के बाद सिक्किम में अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने से निचले हिस्से में जलस्तर अचानक 15-20 फुट ऊंचा हो गया। उन्होंने कहा, ‘सेना के 23 जवानों समेत 43 लोगों के लापता होने की खबर है और 41 वाहन मलबे में डूबे हुए हैं।’

ब्रेकिंग : CM धामी की मौजूदगी में हुआ 15 हज़ार करोड़ का MOU 

तीस्ता बेसिन में स्थित दिक्चू, सिंगतम और रंगपो सहित कई शहरों में भी नदी में उफान के कारण बाढ़ आ गई है। शिक्षा विभाग ने एक सर्कुलर में कहा कि मंगन, गंगटोक, पाकयोंग और नामची जिलों में स्थित सभी स्कूल आठ अक्तूबर तक बंद रहेंगे।

https://x.com/ANI/status/1709406004981744094?s=20

अधिकारियों ने बताया कि सिक्किम को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के कुछ हिस्से बह गए और उत्तर बंगाल तथा बांग्लादेश के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।

इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री पीएस गोले ने सिंगतम में घटनास्थल का दौरा किया और हर मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने जिला प्रशासन और नागरिक समाज के लोगों से मुलाकात की। इस बीच, युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button