उत्तराखंड: नशे में धुत कार चालक ने 10 लोगों को मारी टक्कर! 2 घायल रेफर

नैनीताल: मल्लीताल रॉयल होटल क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने 10 लोगों को रौंद दिया. हादसे में सभी दस लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है. डॉक्टर ने 2 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है.
राजनीति: हरीश रावत बोले: मुझे दो हारों के कलंक को मिटाना है
बता दें कि, स्थानीय निवासी व प्रत्यक्षदर्शी भोपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि कार चालक अनियंत्रित गति से गाड़ी चला रहा था. जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा रोकने की कोशिश की गई, लेकिन कार चालक रुकने के बजाय और तेज गति से गाड़ी चलाने लगा. इसी दौरान उसने मून होटल, नैनीताल क्लब तिराहा समेत रॉयल होटल कंपाउंड क्षेत्र में सड़क पार कर रहे लोगों को रौंद दिया.
ब्रेकिंग: उत्तराखंड के इस स्कूल में कोरोना विस्फोट! 85 बच्चे संक्रमित
इस दौरान मुरादाबाद की पर्यटक सलमा (60), बिजनोर की रामा देवी (32), लक्की पावा (19), प्रियंका, कमल आर्य, कमला फर्त्याल, विजय, अभिषेक समेत 10 लोग घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार चल रहा है.