उत्तराखंड

गौशाला में आगजनी पर नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा दी गई आर्थिक सहायता

नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा गौशाला में आगजनी पर दी आर्थिक सहायता

लालकुआं से गौरव गुप्ता । नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के कार्यक्षेत्र अंतर्गत हल्दुचौड में प्राथमिक सहकारी दुग्ध समिति के दुग्ध उत्पादक सदस्य के गौशाला में आग लग जाने के दुधारू गाय की मौत हो गई।

उत्तराखंड : लव जिहाद पर यहां लोगों ने थाने में किया हंगामा

वही एक दुधारू गाय व बछिया बुरी तरह झूलस गई साथ भूसा व कुछ सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा फौरी राहत के रूप में पीडित परिवार को इक्कीस हजार की धनराशि का चैक आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया गया।

बड़ी खबर : उत्तराखंड- घात लगाए गुलदार ने 7 वर्षीय बच्ची पर बोला हमला, घायल

उक्त जानकारी देते हुए नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा अवगत कराया गया कि हल्दुचैड क्षेत्र के जयराम प्राथमिक सहकारी दुग्ध समिति सदस्य दीपू खडका की गौशाला में विगत रात्रि आग लग जाने के कारण एक दूधारू गाय जलकर मर गई इसके साथ ही एक गाय व बछिया बूरी तरह आग से झूलस गई और करीब 15 कुन्तल भूसा व कुछ सामान भी जलकर राख हो गया।

ब्रेकिंग : CBSE 12वीं का Result आउट! ऐसे चेक करें

जिसकी जानकारी उन्हें प्राप्त होने पर उनके द्वारा दुग्ध संघ कार्मिको के साथ पीडित परिवार के घर जाकर कुशलक्षेम ली और पीडित परिवार को नैनीताल दुग्ध संघ से 16 हजार व दुग्ध समिति जयराम से 5 हजार कुल 21 हजार की सहायता राशि का चैक आर्थिक सहायतार्थ प्रदान किया गया और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

इस दौरान मार्ग प्रभारी पी.एण्ड आई मोहन चन्द्र जोशी, क्षेत्र पर्यवेक्षक राजेंद्र प्रसाद, पुरन मिश्रा, दुग्ध समिति अध्यक्ष विनोद पाण्डे, सचिव हरीश जोशी, दुग्ध उत्पादक कन्नू दुम्का, ईश्वरी दत्त पाण्डे, प्रकाश पाण्डे आदि थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button