उत्तराखंडहल्ला बोल

बड़ी खबर : उत्तराखंड- घात लगाए गुलदार ने 7 वर्षीय बच्ची पर बोला हमला, घायल

Big news: Uttarakhand- Guldar ambushed, attacked a 7-year-old girl, injured

Big news: Uttarakhand- Guldar ambushed, attacked a 7-year-old girl, injured

पिथौरागढ़ : उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र में देर शाम 7 वर्षीय बच्ची पर घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। आनन-फानन में घायल बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी गंगोलीहाट में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Uttrakhand : इस जिले में सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर! जानिए किसे भेजा कहां..?

जानकारी के मुताबिक जाखनी उप्रेती गांव में (7) वर्षीय शशिकला पुत्री कमल सिंह अपनी मां हेमा देवी के साथ घर से 100 मीटर दूरी पर खेत में गयी थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया।

ब्रेकिंग : CBSE 12वीं का Result आउट! ऐसे चेक करें

हालांकि जिसके बाद खेत में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया, और गुलदार के पीछे भागने लगे। जिसकी वजह से गुलदार कुछ दूरी पर बच्ची को छोड़कर भाग गया। इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

ब्रेकिंग: यहां ट्रिपल मर्डर से सनसनी! एक ही परिवार के 3 लोगों की बेरहमी से हत्‍या

बच्ची को परिजनों ने निजी वाहन से सीएचसी गंगोलीहाट लेकर पहुंचे, जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नसीमा बानो और डॉ. उमा कांत ने घायल बच्ची का उपचार किया।

Latest: WhatsApp ने सरकार की सख्ती के बाद उठाया ये बड़ा कदम

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नसीमा बानो ने बताया कि बच्ची के गर्दन, पीठ और पैर में गहरे घाव हुए हैं। फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर है, उसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button