उत्तराखंडधर्म-संस्कृति

ब्रेकिंग: केदारनाथ में किसने लगाया PAYTM QR कोड! पुलिस को दी तहरीर

दान वाले साइन बोर्ड श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से नहीं लगाए गए थे।

Breaking: Who put PAYTM QR code in Kedarnath? Tahrir given to the police

देहरादून: श्री केदारनाथ और श्री बदरीनाथ में मंदिरों में विभिन्न स्थानों पर क्यू आर कोड के माध्यम से दान वाले साइन बोर्ड श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से नहीं लगाए गए थे। बीकेटीसी ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की है।

बड़ी ख़बर : फर्जी फौजी बनकर ठगी! राष्ट्रीय STF ने किया गिरोह का पर्दाफाश! गिरफ्तार

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि दोनों धामों में कपाट खुलने के दिन ये बोर्ड लगाए गए थे। बीकेटीसी के अधिकारियों के संज्ञान में आने पर उसी दिन बोर्ड हटवा दिए गए थे। बीकेटीसी अधिकारियों ने पहले अपने स्तर से इस मामले की छानबीन की।

उत्तराखंड : छह जिलों में अलर्ट जारी! आकाशीय बिजली चमकने-ओलावृष्टि-बारिश की संभावना

इसके पश्चात रविवार को केदारनाथ के मंदिर अधिकारी द्वारा केदारनाथ पुलिस चैकी और बदरीनाथ में प्रभारी आधिकारी की ओर से कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। अजेंद्र ने यह भी बताया कि बीकेटीसी द्वारा वर्तमान में अपने कामकाज में पेटीएम का प्रयोग नहीं किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button