अपराधउत्तराखंड

बड़ी ख़बर : फर्जी फौजी बनकर ठगी! राष्ट्रीय STF ने किया गिरोह का पर्दाफाश! गिरफ्तार

प्रतिरूपण, सेक्सटॉर्शन, लोन ऐप, विशिंग, फर्जी कस्टमर केयर सर्विस नंबर के जरिए देश के कोने कोने में ठग चुका है लोगों को पूरे देश में दो हजार से ज्यादा शिकायतें है दर्ज

Big news: Cheating by posing as a fake soldier! National STF busted the gang! Arrested

देहरादून: साइबर अपराधियों द्वारा जनता से धोखाधड़ी करने के नित्य नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शिकायतकर्ता सुधीर कुमार पोखाल, निवासी हर्रावाला, डोईवाला, देहरादून के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को भारतीय सेना में बताकर अपनी कार बेचने के नाम पर 6,50,000/- (छः लाख पचास हजार) रुपये की धोखाधड़ी की गई। इनकी शिकायत पर थाना डोईवाला देहरादून मैं मु0अ0सं0 23/2023 धारा 420 भादवी पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून मैं नियुक्त उ0नि0 कुलदीप टम्टा के सुपुर्द की गयी।

Breaking : 3 IAS अफसरों को शासन ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयासों से साक्ष्य एकत्रित करते हुये इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया है एवं 01 अभियुक्त वसीम अकरम पुत्र इब्राहिम खान, निवासी पथराली, मेवात, हरियाणा को बादशाहपुर गुड़गांव से गिरफ्तार किया है।

अपराधी ने पूरे भारत में विभिन्न अपराध करने के लिए 14 अलग-अलग फोन का इस्तेमाल किया था। अपराधी द्वारा चलाये जा रहे बैंक खाते सं0 922010061440429 से पूरे भारत में कई पीड़ितों से पैसे लिए गए हैं। संदिग्ध आरोपी ने प्रतिरूपण, सेक्सटॉर्शन, लोन ऐप, विशिंग, फर्जी कस्टमर केयर सर्विस नंबर और पहचान की चोरी के जरिए पूरे भारत में लोगों को ठगा है।

उत्तराखंड : छह जिलों में अलर्ट जारी! आकाशीय बिजली चमकने-ओलावृष्टि-बारिश की संभावना

प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर अपराधी द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे हैंडसेट में इस्तेमाल किए गए संदिग्ध नंबरों पर देश भर में कुल दो हजार से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई हैं जो उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, , गुजरात, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, केरल आदि राज्यों से संबंधित है।

अपराध का तरीकाः- अभियुक्त द्वारा OLX पर स्वंय को भारतीय सेना का जवान बताकर अपनी कार बेचने व कार को कुरियर के माध्यम से भेजने की बात कहकर आम जनता से धोखाधडी की जाती है। साथ ही कुछ लोगों को Whatsapp के माध्यम से अश्लील वीडियो कॉल कर उसकी रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते हुए पैसों की मांग भी की गई है।

बड़ी ख़बर : यहां डिवाइडर की तरफ हवा में लटकी यात्रियों से भरी बस! बाल-बाल बचें

वसीम अकरम पुत्र इब्राहिम खान निवासी पथराली मेवात हरियाणा को बादशाहपुर गुड़गांव उम्र 28 वर्ष अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त के पास से 4 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड, 3 डेबिट कार्ड, 2 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड बरामद किया गया है।

इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुलदीप टम्टा, उपनिरीक्षक राजेश ध्यानी, उपनिरीक्षक प्रतिभा, कान्सटेबल शादाब अली उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button