
ऋषिकेश रिपोर्टर:-महेश पंवार: एस.ओ.जी (देहात) व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे रोड स्थित होटल द प्रेसिडेंट को चेक किया तो उसके कमरा नंबर 104 से दो व्यक्तियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन के द्वारा लैपटॉप पर सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया है।
विजेन्द्र कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी मानवेन्द्र नगर, बाल्मीकि बस्ती, ऋषिकेश मनीष सेमवाल पुत्र हंसराज सेमवाल निवासी गली नं0 13, पुलिस द्वारा पूछताछ पर बिजेंद्र द्वारा बताया गया कि अंबेडकर चौक ऋषिकेश पर मेरी कपड़े की दुकान है।
लोक डाउन रहने के कारण मुझे बहुत आर्थिक नुकसान हुआ है। जिस कारण मेरे ऊपर बहुत कर्जा हो गया है।कर्जा चुकाने व जल्दी पैसा कमाने के लालच में मैंने ऑनलाइन सट्टे का काम शुरू किया है। जिसके लिए मैंने यू-ट्यूब से इसकी प्रक्रिया सीखकर, इसका ऑनलाइन सॉफ्टवेयर खरीदा।
बताया कि इसमें पैसा लगाकर सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों द्वारा मेरे पास एडवांस पैसा जमा किया जाता है। उसके बाद ही मैच के दौरान वह मुझे फोन के माध्यम से अपनी बोली लगाते हैं। जिसका विवरण मेरे द्वारा एक रजिस्टर में अंकित किया जाता है। मैंने एक सप्ताह पूर्व से ही यह काम शुरू किया है।
अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 487/21, धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।दोनों अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
मौके से पुलिस को एक लैपटॉप चार्जर रजिस्टर नकद धनराशि ₹34 सौ नकद एक सेटअप बॉक्स एक एलईडी टीवी एक रजिस्टर जिसमें सभी के नाम अंकित है और जिओ की डिवाइस बरामद हुई जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।