उत्तराखंड

ब्रेकिंग: पूर्व CM त्रिवेंद्र के काफिले को हाथी ने रोका! फिर..

चट्टान पर चढ़कर जान बचाई

BREAKING: Elephant stopped former CM Trivendra’s convoy! Then..

कोटद्वार: पौड़ी से कोटद्वार की तरफ आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले को हाथी ने कोटद्वार-दुगड्डा के बीच रोक दिया। हाथी के नजदीक आने पर पूर्व सीएम समेत सभी लोगों को अपना वाहन छोड़कर पहाड़ पर चढ़ना पड़ गया। उन्होंने चट्टान पर चढ़कर जान बचाई।

बड़ी ख़बर: देहरादून अभी राजधानी का बोझ सहने को तैयार नहीं: त्रिवेंद्र सिंह

दर असल, पौड़ी से बाया कोटद्वार लौट रहे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत व उनके साथियों के सामने दुगड्डा से कोटद्वार के बीच ऐसा वाकया हुआ कि सब की जान सांसत में पड़ गई। तकरीबन आधा घंटे तक एक चट्टान पर चढ़े रहने के बाद जब सड़क से मुसीबत हटी तो पूर्व सीएम व उनके साथी चट्टान से नीचे उतर कर कर अपने अपने वाहनों से आगे बढ़ गए।

उत्तराखंड: स्कूल में बाथरूम की छत गिरने से बड़ा हादसा! एक छात्र की मौत! कोहराम

हुआ यू कि बुधवार सुबह पौडी के सतपुली से त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला कोटद्वार के लिए निकला था। शाम लगभग सवा पांच बजे के करीब उनका काफिला कोटद्वार और दुगड्डा के बीच पूर्व सीएम के काफिले को सड़क पर हाथी के पहुंच जाने के कारण रोकना पड़ गया।

उत्तराखंड! मौसम अपडेेट: भारी वर्षा की चेतावनी! रेड अलर्ट जारी

हाथी लगातार उनके वाहनों की तरफ बढ़ रहा था इसलिए पूर्व सीएम व उनके साथ चल रहे लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए वाहनों से उतर कर पास की चट्टान पर चढ़कर जान बचाने का निर्णय लिया। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने हवाई फायर कर किसी प्रकार हाथी को सडत्रक से हटाया। घटना टूट गदेरे के पास की है।

Ration Card Update: बड़ी खुशखबरी! सरकार ने जारी की ये नई लिस्ट

इसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला करीब आधा घंटा रुका रहा।बाद में जब हाथी जंगल में लौट गया तो पूर्व सीएम रावत का काफिला कोटद्वार के लिए रवाना हो सका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button