उत्तराखंडशिक्षा

Big News: UKPSC कराएगा UKSSSC की 23 परीक्षाएं! आदेश जारी

Big News: UKPSC to conduct 23 exams of UKSSSC! order issued

Big News: UKPSC to conduct 23 exams of UKSSSC! order issued

देहरादून: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीधि में शामिल रही 23 परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जायेगी। इस सम्बन्ध आज सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगोली की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है।

बड़ी अपडेट: TRI ने जारी किया सख्त आदेश! अब मोबाइल

देहरादून बड़ी खबर राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक में लिए गए 23 परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग से कराने का आदेश हुआ जारी परीक्षाओं के नाम व आदेश हुआ जारी शासन से इसकी अधि सूचना हुई जारी,,
इसमें रैंकर्स परीक्षा का भी है जिक्र यानी आयोग ही अब ये पूर्व में हुई परीक्षा का परिणाम जारी करेगा।शासनादेश में बताया गया है, कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि में संशोधन करते हुए समूह ‘ग’ की 23 परीक्षाओं की जिम्मेदारी उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को दे दी गई है।

बड़ी ख़बर: नैनीताल जिले में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल! आदेश जारी

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक प्रकरण का खुलासा होने के बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से लगातार युवाओं के हित में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

ब्रेकिंग: पूर्व CM त्रिवेंद्र के काफिले को हाथी ने रोका! फिर..

ब्रेकिंग देहरादून: छापा! CBI के शिकंजे में फंसे अग्रवाल! जांच शुरू

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की गतिमान परीक्षाओं को मंत्रिमंडल ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से कराने का फैसला लिया था। अब इसी क्रम में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परीधि में बदलाव करते हुए 23 परीक्षाओं का जिम्मा भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को दिया गया है।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: 9 पुलिस कर्मियों को SSP ने किया लाइन हाजिर

एक्सक्लूसिव: एक्शन में शिक्षा विभाग! जिला मुख्य शिक्षा अधिकारियों को भेेेजा नोटिस

इन परीक्षाओं में राजस्व उपनिरीक्षक/लेखपाल, बंदी रक्षक, पर्यावरण पर्यवेक्षक/प्रयोगशाला सहायक(समस्त विभाग), राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम, निकाय संस्थान, मानचित्रकार/सर्वेयर(समस्त विभाग/राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम/निकाय/संस्थान, वन आरक्षी, अवर अभियंता, अनवेक्षक कम संगणक,

राशन कार्ड धारकों पर सरकार का बड़ा अपडेट! 2.4 करोड़ कार्ड रद्द

एक्सक्लूसिव: एक्शन में शिक्षा विभाग! जिला मुख्य शिक्षा अधिकारियों को भेेेजा नोटिस

पुलिस आरक्षी-पीएससी/आईआरबी/अग्निशामक, उपनिरीक्षक पुलिस/अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, कृषि/पशुपालन, उद्यान(स्नातक), सहकारिता पर्यवेक्षक, गन्ना पर्यवेक्षक/दुग्ध पर्यवेक्षक, सहायक लेखाकार/लेखा निरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, वैयक्तिक सहायक, सहायक लेखाकार, व्यवस्थापक/व्यावस्थाधिकारी, पुलिस रैंकर्स, वाहन चालक, अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी/दूरसंचार पुलिस, स्केलर(वन विभाग) शामिल हैं।

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button