ब्रेकिंग: टिहरी में यहां सड़क पर स्कूटी हुई स्लिप! दो की मौत

breaking: Scooted slip on the road here in Tehri! death of two
नई टिहरी। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्कूटी आमसेरा के पास सड़क में स्लिप होने से दुघर्टनाग्रस्त हो गई। जिसमे 2 लोगों की मृत्यु की सूचना है।
बड़ी खबर उत्तराखंड: एक क्लिक और लाखों सुझाव…
ब्रेकिंग: उत्तराखंड शासन ने इन अधिकारियों को किया पदोन्नत
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं और हादसों के मामले सामने आ रहे हैं वहीं ताजा मामला टिहरी से सामने आ रहा है जहां एक स्कूटी स्लिप हो गई। टिहरी जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश-चम्बा से दुखःद घटना सामने आ रही है।
बड़ी खबर उत्तराखंड: इस जिले के SDM लापता! तलाश में जुटी पुलिस
बड़ी ख़बर: जल्द होंगी परीक्षाएं! धामी सरकार का फरमान जारी
जल्द ध्वस्त होगा देहरादून का खूबसूरत कनॉट प्लेस
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रात: 7:40 बजे , राष्ट्रीय राजमार्ग 94 ऋषिकेश-चम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग पर , 01 स्कूटी आमसेरा में सड़क में स्लिप होने से दुघर्टनाग्रस्त, हो गई जिसमे 02 व्यक्ति सवार थे, जानकारी के अनुसार दोनों की मृत्यु हो गयी है।
एक मृतक की पहचान विकास कोठारी उम्र 35 वर्ष ग्राम हडम ,थाना चम्बा के रूप में हुई है।
दूसरे मृतक का नाम
रमेश दत्त कोठारी, उम्र 55 वर्ष, निवासी- ग्राम हाड़म, थाना चम्बा।