महंगाई से राहत: महीने के पहले दिन इतना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर
देश में महंगाई की मार झेल रही जनता को महीने के पहले दिन बड़ी राहत मिली! जानिए क्या हैं नए रेट?

Relief from inflation: LPG cylinder became so cheap on the first day of the month
देश में महंगाई की मार झेल रही जनता को महीने के पहले दिन बड़ी राहत मिली। 1 सितंबर को गैस सिलेंडर (LPG cylinders) के दामों में कमी देखने को मिली है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये तक की कटौती की गई है। हालांकि, दामों में यह कमी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है। जबकि 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिल रहा है।
उत्तराखंड: मंहगाई का झटका! आंचल ने बढ़ाएं दूध के रेट! जानें
1 सितंबर से दिल्ली में 1 इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा। कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती का लाभ लगभग देश के हर कोने में मिलेगा।
उत्तराखंड: आज राज्य के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना
कहां कितनी होंगी सिलेंडर की कीमत
दिल्ली में आज से 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1976.50 की जगह 1885 रुपये होगी। वहीं, कोलकाता में अब कीमतें घटकर 1995.5 रुपये रह गई है। जबकि पहले यह 2095 रुपये थी। मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1844 रुपये रह गई है।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड में बनेंगे 5 नए जिले! एक क्लिक में जाने
घरेलू सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई से नहीं हुआ बदलाव
घरेलू सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई से कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी अभी भी सिलेंडर उसी कीमत पर मिलेगा। इंडेन सिलेंडर की दिल्ली में 1053 रुपये होगी, वहीं, कोलकाता में 1079, मुंबई में 1052, चेन्नई में 1068 रुपये कीमत होगी।