उत्तराखंड

बड़ी ख़बर उत्तराखंड: निकेतन से अस्पताल लाई गई लड़की लापता

Big news Uttarakhand: Girl brought to hospital from Niketan missing!

Big news Uttarakhand: Girl brought to hospital from Niketan missing!

Dehradun: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, बिना पुलिस सुरक्षा के बालिका निकेतन से अस्पताल लाई गई एक लड़की लापता हो गई। इस प्रकरण में डालनवाला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: अफसर ने किए ट्रांसफर! मंत्री ने किया निरस्त, आदेश

उत्तराखंड:- राशन कार्ड धारकों के लिए आया नया अपडेट

जानकारी के अनुसार लड़की मूलतः बागपत की है, उसके खिलाफ वहां भी गुमशुदगी की पूर्व में एक रिपोर्ट दर्ज है। रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन सदस्य वर्षा भारद्वाज बालिका निकेतन केदारपुरम में भर्ती 17 वर्षीय एक लड़की को लेकर कोरोनेशन अस्पताल मेडिकल कराने के लिए पहुंची थी। वर्षा भारद्वाज ने हीं लड़की को लाइन में लगा कर खुद डॉक्टर से मेडिकल से जुड़ी बात करने लगी, जब वह लोटी तो लड़की गायब हो चुकी थी।

देहरादून की इस वक्त की बड़ी खबर! निलंबित IAS अरेस्ट

ब्रेकिंग: 7 इंस्पेक्टरों के अन्य जिलो में किए गए ट्रांसफर: DIG नगन्याल

अस्पताल में ढूंढने और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी लड़की का कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक रामपाल सिंह ने डालनवाला थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। जब किसी की मेडिकल प्रक्रिया होनी होती है तो उसके लिए पुलिस सुरक्षा का इंतजाम भी किया जाता है। लेकिन यहां बिना सुरक्षा के ही लड़की को बालिका निकेतन से अस्पताल भेज दिया जाता है।

बड़ी खबर: उत्तराखंड शासन ने इस IAS अधिकारी को किया सस्पेंड

यहां कवरेज कर रहे पत्रकारों से महिला उपनिरीक्षक की तीखी नोकझोंक

अब सवाल यहां यह भी खड़ा होता है कि क्या किसी की मिलीभगत के चलते तो लड़की गायब नहीं हुई!?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button