उत्तराखंडशिक्षा

बड़ी खबर: प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में ऋषिकेश समायोजित 69 प्रोफेसर! देखें लिस्ट

देहरादून: श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के पं० ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में हिन्दी विषय में प्राध्यापकों के समायोजन के सम्बन्ध में

शासनादेश संख्या:- 730/XXIV(6)/2019-01(13)/2014, दिनांक 06 अगस्त, 2019 द्वारा पं0 ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ऋषिकेश को श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल (टिहरी गढ़वाल) का परिसर (कैम्पस) घोषित किया गया था। तद्क्रम में शासनादेश संख्याः-247/XXIV-C-1/2020-01(13)/2014, दिनांक 19 फरवरी, 2020 द्वारा प्रदेश के समस्त राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत/सेवारत स्थाई प्राध्यापकों से विश्वविद्यालय के उपर्युक्त घोषित परिसर में समायोजन हेतु विकल्प मांगे गये थे, जिसके फलस्वरूप प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में स्थाई रूप से कार्यरत विभिन्न विषयों के इच्छुक प्राध्यापकों द्वारा विकल्प प्रस्तुत किये।
2. श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा गठित स्क्रीनिंग समिति की संस्तुति के कम में महाविद्यालय में सृजित सहायक प्राध्यापक के पदों के सापेक्ष हिन्दी विषय में संलग्न सूची के अनुसार प्राध्यापकों को विश्वविद्यालय के पं0 ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में निम्न सेवा-शर्तों के साथ समायोजित किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते
(1) समायोजित प्राध्यापक श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर कार्यालय में अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत करेगें।
(2) समायोजित प्राध्यापक विश्वविद्यालय के पं0 ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में ही कार्यरत/ सेवारत रहेंगे एवं उनकी सेवा अस्थानान्तरणीय (Non-transferable) होगी।
(3) विश्वविद्यालय के उक्त परिसर में समायोजित प्राध्यापकों की वरिष्ठता पूर्ववत रहेगी अर्थात् समायोजित प्राध्यापकों की वरिष्ठता उत्तराखण्ड शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित प्रख्यापित राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत प्राचार्य/ प्राध्यापकों की वरिष्ठता सूची के अनुरूप होगी।
(4) समायोजित प्राध्यापकों का शैक्षणिक पद (असि0प्रो0 एसोoप्रो0/ प्रोफेसर) वेतन (वेतनमान, अकेडेमिक लेवल, मूल वेतन/अनुमन्य भत्ते एवं वेतन-वृद्धि) संरक्षित
होगी। समायोजन के पश्चात वे उसी शैक्षणिक पद पर एवं वेतनमान में कार्यरत होंगे, जिस पद व वेतनमान में वह राजकीय महाविद्यालय में अंतिम रूप से कार्यरत/सेवारत थे। वेतन वृद्धि की तिथि पूर्ववत रहेगी।

ऋषिकेश के प. ललित मोहन शर्मा पीजी कॉलेज को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कैंपस के रुप में स्थापित होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालो में तैनता 69 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर को प. ललित मोहन शर्मा परिसर में समायोजित किया गया है।

हिन्दी
प्रो. कल्पना पंत थत्यूड
प्रो. अधीर कुमार बेतालघाट
प्रो. मुक्ति नाथ यादव ऋषिकेश

संस्कृत
डा. पूनम पाठक ऋषिकेश

अंग्रेजी
प्रो. हेमंत कुमार शुक्ला, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी
डा. प्रमोद कुमार एसोसिएट प्रोफेसर रायपुर
डा. पारुल दुबे एसोसिएट प्रोफेसर नरेंद्रनगर

अर्थशास्त्र
डा. पुष्पांजली आर्या एसोसिएट प्रोफेसर बड़कोट
डा. गिरीश चंद्र बेंजवाल एसोसिएट प्रोफेसर ऋषिकेश
डा. अशोक कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर देवप्रयाग

समाज शास्त्र
प्रो. प्रशांत कुमार, कमांद टिहर
प्रो. आनंद प्रकाश सिंह गणाई गंगोली, पिथौरागढ़

भूगोल
प्रो. अरुण कुमार सिंह पोखरी क्वीली
प्रो. दिनेश चन्द्र गोस्वमी क्षेत्रीय कार्यालय
डा वेद प्रकाश एसोसिएट प्रोफेसर ऋषिकेश
अरुणा पी सूत्राधार एसोसिएट प्रोफसेर नई टिहरी

इतिहास
प्रो संगीता मिश्रा चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी
प्रो संजय कुमार सतपुली

राजनीति विज्ञान
प्रो. हेमतला मिश्रा पिथौरागढ़
प्रो. दिनेश शर्मा रुद्रपुर
प्रो. दुर्गाकान्त प्रसाद चैधरी रुद्रपुर

शिक्षा शास्त्र
अटल बिहारी त्रिपाठी, पोखड़ा

संगीत
शिखा ममगाईं मंगलौर

गुह विभाग
प्रो. प्रीति कुमारी पोखड़ा संबद्ध नरेंद्रनगर

वाणिज्य
डा विजय प्रकोश एसोसिएट प्रोफेसर रायपुर
प्रो. कंचन लता सिन्हा उत्तरकाशी
डा. वन्दना तिवार एसोसिएट प्रोफेसर कर्णप्रयाग
प्रो. राज मणि डोईवाला
डा. विरेन्द्र नाथ गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर नई टिहरी
डा. भरत सिंह एसोसिएट प्रोफेसर ऋषिकेश
डा. विरेंद्र कुमार कुमार एसोसिएट प्रोफेसर उत्तरकाशी
डा. चतर सिंह नेगी एसोसिएट प्रोफेसर ऋषिकेश
डा. धमेंद्र कुमार एसोसिएट प्रोफेसर रामनगर
डा. गिरीश चन्द्र डंगवाल एसोसिएट प्रोफेसर रायपुर

रसायन विज्ञान
प्रो. नीता जोशी पिथौरागढ़
प्रो. शांति प्रसाद सती देवप्रयाग
संजय कुमार एसोसिएट प्रोफेसर रानीखेत
आशीष कुमार शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर रायपुर
डा. हितेन्द्र सिंह एसोसिएट प्रोफेसर ऋषिकेश
डा. विभा कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर ऋषिकेश
डा. सीमा असिस्टेंट प्रोफेसर बड़कोट
राकेश कुमार जोशी असिस्टेंट प्रोफेसर डाकपत्थर

गणित
प्रो. नवीन भगत कोटाबाग
प्रो. अनीता तोमर थत्यूड़ संबद्ध रायपुर
डा. गोविंद पाठक एसोसिएट प्रोफेसर एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी
डा. दीपा शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर डोईवाला

जन्तु विज्ञान
प्रो. राकेश कुमार ऋषिकेश
डा. देवमणि त्रिपाठी एसोसिएट प्रोफेसर ऋषिकेश
प्रो. महाबीर सिंह रावत डोईवाला
प्रो. एसएन राव काशीपुर
डा. स्मिता बडोला एसोसिएट प्रोफेसर कोटद्वार
डा. अहमद परवजे एसोसिएट प्रोफेसर काशीपुर

वनस्पति विज्ञान
प्रो. विद्याधम पाण्डेय नारायणबगड़
प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ऋषिकेश
डा. नवीन कुमार शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर ऋषिकेश
डा. इन्दु तिवारी एसोसिएट प्रोफेसर ऋषिकेश
डा. शालिनी रावत असिस्टेंट प्रोफेसर नई टिहरी
डा. सुनिती कुमार कुरियाल असिस्टेंट प्रोफेसर डोईवाला
डा. प्रीति खंडूरी असिस्टेंट प्रोफेसर कोटद्वार

भूगर्भ विज्ञान
डा. कृष्ण नौटियाल असिस्टेंट प्रोफेसर नई टिहरी
डा. अरविंद भट्ट असिस्टेंट प्रोफेसर गोपेश्वर

भौतिक विज्ञान
प्रो. सुमिता श्रीवास्तव पोखरी क्वीली
प्रो. योगेश कुमार शर्मा सोमेश्वर
प्रो. मनोज यादव जहरीखाल
प्रो. विमल प्रकाश बहुगुणा बड़कोट
प्रो. राजकुमार त्यागी सतपुली
डा. हेमन्त सिंह एसोसिएट प्रोफेसर ऋषिकेश

शारीरिक शिक्षा
डा. पुष्कर गौड़ असिस्टेंट प्रोफेसर एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी

4. निदेशक, उच्च शिक्षा, हल्द्वानी, उत्तराखण्ड को इस आशय से प्रेषित कि वे समायोजित प्राध्यापकों को कार्यमुक्त करते हुए, जिनके द्वारा विश्वविद्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया गया हो, उनके सेवा अभिलेख विश्वविद्यालय को हस्तगत करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
5. कुलसचिव, समस्त राज्य विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड ।
6. प्राचार्य, समस्त राजकीय महाविद्यालय, उत्तराखण्ड द्वारा निदेशक, उच्च शिक्षा, हल्द्वानी (नैनीताल)।
7. समस्त कोषाधिकारी, उत्तराखण्ड।
8. समस्त प्राध्यापक, पं0 ललित मोहन शर्मा महाविद्यालय, ऋषिकेश द्वारा निदेशक, उच्च शिक्षा, उत्तराखण्ड ।
9. गार्ड फाईल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button