उत्तराखंडराजनीति

भाजपा नेता सुभाष पाण्डे ने किया जनसम्पर्क अभियान

विधानसभा जागेश्वर में सुनी जनता की समस्याएं

जागेश्वर से दीपक जोशी की रिपोर्ट: आज जागेश्वर विधानसभा में लमगड़ा मण्डल के डोल , शहरफाटक, पुनागढ़, नाटाडोल , आदि क्षेत्रों में भा ज पा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुभाष पान्डे ने जनसंम्पर्क अभियान कर स्थानीय जनता से जनसंपर्क कर उनकी समस्यायें जानी व निदान हेतु स्थल से सम्बन्धित अधिकारी जनों से निदान हेतु वार्ता की।

ग्राम नाटाडोल में आयोजित बैठक में ग्राम केवरिष्ठ जनों व स्थानीय जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार ईमानदारी से कार्य कर रही है और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देकर एक से एक बढ़कर गरीब जनता के हितों के लिये योजनाएं ला रही है जिसके तहत ग्रामीण जनों को फ्री में उज्वला गैस कनेेक्शन, हर घर नल योजना में फ्री में पानी का कनेेक्शन ,कोविड काल में दस माह फ्री में राशन सहित अटल आयुष्मान कार्ड के तहत पांच लाख तक का खर्चा ईलाज का सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

कोविड काल में अनाथ हुये बच्चों को पालन हेतु तीन हजार रू महिना व फ्री में शिक्षा हेतु वात्सल्य योजना चलाई गई है व कांगेस की पिछली सरकार के दौरान वर्ष 2016_17 में गौराकन्यां धन का रूका पैसा आज हमारी सरकार दे रही है बेरोजगारें के लिये तमाम पदों पर नियुक्ति प्रकिया शुरू कर दी गयी है उन्होने कहा कि क्षेत्र के वर्तमान विधायक जो पूर्व में बडे पदों पर रहे है आज जनता को बरगला रहे है मेरी सरकार नही तब जब सरकार थी उन्होंने क्या जनता जानती है।

विधानसभा में नियुक्तियां की तो अपने परिवार व अपने चहेतों को नौकरियां दी आज जनता को गुमराह कर रहे है विधानसभा अध्यक्ष निधि का दुरूपयोग कर अपने लोगों को सहायता की । सरकार द्वारा जनहित में लागू बहुत सारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने की अपील कर हमेशा जनता के साथ खडे रहने का वादा किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुये भा जपा नेता व जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक रावत ने कहा कि आज भा ज पा सरकार सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चलकर काम कर रही है न की कांग्रेस की तरह अपने खास लोगों के लिये उन्होंने गांव के विकास हेतु अपनी निधि से एक लाख रू देने की घोसडा की बैठक दर्जनों लोगों ने कांग्रेश छोड़ भाजपा की सदस्यता ली व तन मन धन से भाजपा का साथ देने का वादा किया।

भ्रमण कार्यक्रम म जिला मंत्री व जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक रावत ,बरिष्ठ नेता भुवन पाण्डे ,पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश बोरा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश कपकोटी ,मंडल उपाध्यक्ष केशव राम , चिन्ता सिंह , सोसल मीडिया प्रभारी रमेश बोरा ,प्रधान मनोज मेलकानी ,हेम पाण्डे ,महेश सनवाल जी प्रकाश जोशी ,किशन अधिकारी , दीपक देवलिया ,संदीप मेलकानी ,रतन सिंह ,मनोज नयाल ,राजू बेलवाल सहित बरिष्ठ कार्यकरता रहे।व कार्यक्रम में पूर्व प्रधान गोपाल दत्त जोशी,प्रेम सिंह ,रतन ठठौला जी,पूरन सिंह ,हरीश भट्ट ,मनोज नयाल ,कैप्टन जोशी ,कुन्दन फर्त्याल ,पूरन पान्डे, लीलाधर पान्डे ,हरीश राम,महेश राम ,दीवान राम,सहित सैकडों ग्रामवासी रहे बैठक की अध्यक्षता प्रेम सिंह व संचालन हेम पान्डे ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button