बाजपुर हरिपुर हरसाना में मजदूर ने की राजमिस्त्री रणजीत राम की हत्या, परिवार में मचा कोहराम

बाजपुर/ हल्द्वानी से संवाददाता गौरव गुप्ता। बाजपुर निवासी हरिपुर हरसाना नई आबादी कॉलोनी में एक मजदूर युवक ने की राजमिस्त्री की हत्या हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी परिवार में मचा कोहराम यहां पड़ोस में ही रहने वाले संजय कुमार द्वारा रणजीत राम को बेरहमी से मारकर नाले में फेंक दिया वहीं उक्त घटना को अंजाम देकर युवक अपने घर पर जाकर आरामदायक निकाल रहा था नींद करीब रात्रि 8:00 बजे पश्चात घटना को दिया था संजय ने अंजाम,
वहीं मृतक रणजीत राम की पड़ोस में रहने वाली भतीजी शान्ति ने संजय कुमार को उस नाले से भागते हुए देख लिया जिसके बाद मृतक की भतीजी, बेटा , बहु,व गांव के लोगों ने जाकर देखा तो वहा पर रणजीत राम खून से लथपथ पड़ा हुआ था जब तक घर वाले वहां पहुंचे तबतक उसकी मृत्यु हो चुकी थी l
वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है की संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुत्र सुनील द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारे को जेल भेजने की तैयारी चल रही है