गन्दा पानी पीने को मजबूर पूर्व CM टीएस रावत की विधानसभा के ग्रामीण

डोईवाला(आशीष यादव):- डोईवाला विधानसभा में आए दिन पानी की समस्याएं सामने आती हैं। पर अठुरवाला के ग्रामीणों को पानी तो मिल रहा है, पर वह पीने योग्य नहीं है। यहां के ग्रामीण पिछले कई महीनों से गंदा पानी इस्तेमाल करने को मजबूर है।
उत्तराखंड: यहां पोस्टर हटा रहे कर्मचारी पर भड़के BJP कार्यकर्ता
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 1 साल से यहां के लोगों को ना तो सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है, और ना ही पीने के लिए। जिससे वह गेहूं की फसल भी नही उगा सके।
बड़ी ख़बर: SC ने उत्तराखंड सरकार को जारी किया नोटिस!
इन ग्रामीणों के नलों में पानी तो आ रहा है, पर पानी पानी में आ रही मिट्टी की वजह से यह पानी इस्तेमाल करने के लायक नहीं है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण लंबे समय से पानी की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगा चुके हैं, पर अभी तक जल संस्थान द्वारा इन लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं कराया जा सका।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: एक रावत ने दूसरे रावत पर दिया ये बड़ा बयान!
ग्रामीणों ने जल संस्थान को चेताते हुए कहा कि अगर एक-दो दिन में इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो यहां के लोग उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगें, चाहे उन्हें जेल भी जाना पड़े।मौके पर करतार नेगी, आशीष बिजलवाण, राजेश्वरी द्ववेदी, प्रकाशी राणा, प्रतिमा बिष्ट, अनिता जोशी, सुंदर राणा, डीएल गॉड ,मनोज थपलियाल, ऋषि राम रतुडी आदि मौजूद रहे।
शेयर करें/-