
Uttarakhand: Leave of employees and officers banned till further orders
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियों पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। जो कर्मचारी अवकाश पर हैं, उनकी छुट्टी भी निरस्त कर दी गई है। बुधवार को विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
उत्तरकाशी: आसमान से बरसी आफत! नदी में बहे ATM और दुकानें
विश्वविद्यालय में शासन व विजिलेंस स्तर से अनियमितताओं की जांच चल रही है। जांच टीमों को दस्तावेज प्राप्त करने में किसी तरह की असुविधा न हो। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऋषिकुल परिसर हरिद्वार, गुरुकुल परिसर हरिद्वार और मुख्य परिसर हर्रावाला में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड में मौसम विभाग का येलो अलर्ट! रहिए सतर्क
विशेष परिस्थितियों और राजकीय अवकाश को छोड़कर कर्मचारियों को कोई छुट्टी नहीं मिलेगी। इसके अलावा कर्मचारियों के अवकाश को निरस्त किया गया। जिन कर्मचारियों ने पूर्व में सूचित कर उपार्जित, सीएल और चिकित्सा अवकाश लिया है, उन्हें ही अवकाश मान्य होगा।
बड़ी ख़बर: UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड सचिवालय में तैनात निजी सचिव गिरफ्तार