उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022वीडियो

ब्रेकिंग: हरदा ने हाथ में बल्ला पकड़ BJP को दी चुनौती! सुनें जुबानी

BREAKING: Harda challenges BJP with bat in hand! listen mouth

उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड की राजनीति में बयानों का तूफ़ान चल रहा है। पिछले 4 दिनों से उत्तराखंड में मुस्लिम विश्वविद्यालय का मसला लगातार सुर्खियों में है राजनीतिक दल इसके अलावा किसी पर चर्चा नहीं कर रहे हैं भाजपा को तो मानो मुद्दा मिल गया हो यानी रोजगार बेरोजगारी के मुद्दे उत्तराखंड की राजनीति में लगभग खत्म ही मान लीजिए ऐसे में हरीश रावत ने आज भाजपाइयों को चुनौती देते हुए कहा कि

सुनें जुबानी क्या बोले हरीश रावत?

#भाजपाइयों और भाजपा के नेताओं मुझसे बहुत खेल रहे हो, मगर तुम्हारे पास क्या #रोजगार-रोजगार का खेल नहीं है? हमसे बात करो न कि हमने रोजगार के लिए क्या किया है उत्तराखंड में? ………

#भाजपा का फिर से एक बड़ा झूठ, कभी नमाज़ की छुट्टी तो कभी मेरी टोपी। वाह रे भाजपा तुम्हारे पास जनता को बताने के लिए इस चुनाव में और कुछ नहीं है, केवल हिंदू-मुसलमान! जरा यह तो बता दो कि अपने इतने साल के शासन में तुमने कितने बांग्लादेशी और घुसपैठिए देश से निकाले हैं? जिस सवाल पर तुम राजनैतिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश करते थे, उस सवाल को सत्ता में आने के बाद भूल गये! तुम भूल गये कि हरीश रावत ने भगवान सूर्य देव की पूजा के दिन छठ की भी छुट्टी,

Exculucive: 1 से 9वीं‍ की कक्षाएं खोलने को लेकर नया आदेश जारी

तुम भूल गये कि हमारी बहनें अपने पति के दीर्घ जीवन के लिए करवाचौथ मनाती हैं, हरीश रावत ने करवा चौथ की भी छुट्टी दी, ईश्वर के अंशावतार के रूप में दलित घर में पैदा रैदास जी के जन्मदिन पर भी छुट्टी दी, हरीश रावत ने हरेले को जो उत्तराखंड के संस्कृति का एक महापर्व है, उसको राज्य पर्व के रूप में मनाया व राज्य पर्व घोषित किया।

यह भी देखें

फूलदेई से लेकर घी सक्रांति तक, घुघुतिया त्यौहार/उत्तरायणी से लेकर हर उस त्योहार को राज्य के नीति से जोड़ा और उसको उत्साह पूर्वक मनाने की योजना को लागू किया। कभी कुछ और अब मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अरे हमने प्रयास किया संस्कृत विश्वविद्यालय बनाने का और हरिद्वार में बनाया भी, वो आपको नजर नहीं आया!

उत्तराखंड/-चुनावी रण: कांग्रेस ने दिया एक मौका! डिमांड.. पढ़ें पूरी ख़बर

किसी ने कहा भी नहीं मुझे नहीं मालूम। मैं समझता हूंँ कांग्रेस के किसी जिम्मेदार पदाधिकारी और किसी मुसलमान भाई ने भी जिस तरीके से नमाज़ की छुट्टी देने की मांग नहीं की, उसी तरीके से मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाए जाने की भी मांग नहीं की है। मगर झूठ गढ़ने में आपकी कोई शानी नहीं है, चुनाव के बाद फिर मिलेंगे और इस तरीके के जालसाजी के लिए आपको कहीं न कहीं जवाब देना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button