दर्दनाक एक्सीडेंट : कार 50 फीट नीचे खाई में गिरी, दो लोग घायल…

दर्दनाक एक्सीडेंट : कार 50 फीट नीचे खाई में गिरी, दो लोग घायल
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं मे सोमवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, कार संख्या UK04 L 6644 कालाढूंगी से किच्छा की ओर जा रही थी।
इसी दौरान डिपो नंबर चार के पास सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवारों को बचाने के प्रयास में चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और कार आगे आ रहे गोवंश से टकराकर खाई में गिर गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि गोवंश भी खाई में जा गिरा। हादसा होते ही आसपास मौजूद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाला। सूचना पाकर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को गंभीर अवस्था में हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सड़क पर अचानक गोवंश के आ जाने से हादसे की गंभीरता बढ़ गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



