उत्तराखंड

रायवाला पुलिस ने जाना सीनियर सिटीजन का हाल

पूरा ख्याल रखने का दिलाया भरोसा

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट:- रायवाला पुलिस ने सीनियर सिटीजन और पुलिस पेंसनर के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान पुलिस ने उनका समय समय पर ख्याल रखने का भरोसा भी दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंढियाल ने कहा कि साइबर क्राइम से सीनियर सिटीजन का साइबर क्राइम से सुरक्षित रहने की जरूरत है।

गुरुवार को रायवाला थाना परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंढियाल के नेतृत्व में सीनियर सिटीजन व पेंशनरों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सीनियर सिटीजन और पुलिस पेंशनरों की समस्याओं को सुना गया। इसके अलावा पुलिस ने उनकी सुरक्षा के साथ-साथ उनका ख्याल रखने का भी उनको भरोसा दिलाया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंढियाल ने सीनियर सिटीजन व पेंशनर को यातायात नियमों व हेलमेट की उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने सभी लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम के संबंध में कई अहम जानकारियां सीनियर सिटीजन और पुलिस पेंशनर के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि अनजान व्यक्ति द्वारा किए गए फोन पर या मैसेज का जवाब किसी भी सूरत में न दें। उन्होने बताया कि यदि काई साइबर ठगी का शिकार हो जाता है तो तुरंत इसकी सूचना 155-260 पर दें ताकि समय रहते कार्यवाही की जा सके।

वही बैठक में थानाध्यक्ष भवन चंद पुजारी ने सीनियर सिटीजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति घर पर अकेला रहता है और कुछ दिनो के लिए घर से बाहर जाता है तो एसी स्थिती में वह इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि उनकी व उनके घर की सुरक्षा की जा सके। उन्होंने बताया कि अधिकांश चोर सीनियर सिटीजन के घरों को निशाना बनाते है।

इस दौरान थानाध्यक्ष ने चैकी प्रभारी, बीट अधिकारी व पुलिस कर्मियों को अपने अपने क्षेत्र में अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन व पुलिस पेंशनरों की सूची बनाकर हर माह की 10, 20 और 30 तारीख को उनका हालचाल जानने के निर्देश दिए, और कहा है कि यदि किसी सीनियर सिटीजन या पेंशनर को कोई समस्या होती है तो इसका समाधान तुरंत कराया जाए।

बैठक में उप निरीक्षक चिंतामणि मैथानी, अनित कुमार, आर एस कपरवाण, केवल कुमार, दीपक शर्मा, बीरबल सिंह, सुखबीर सिंह, पूर्व सैनिक एके सिंह, वीरेंद्र प्रताप सेमल्टी, श्याम कुमार, हरिप्रसाद अधिकारी, श्याम बिहारी अग्रवाल, दिनेश महर, विनोद कुमार, प्रदीप गिरी और अजय साहू आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button