मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: रोटरी क्लब मसूरी ने महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज सभागार में आयोजित छात्रवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बोर्ड इंटर परीक्षा के टॉपर जसपाल सिंह पुंडीर को लेपटॉप दिया गया वहीं मसूरी के सभी हिंदी माध्यम के स्कूलों को प्रति स्कूल दो सौ कापियां व मास्क वितरित किए गये।
शिशु मंदिर इंटर कालेज के सभागार में आयोजित छात्रवृत्ति कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष अर्जुन कैंतुरा ने सभी का स्वागत किया व बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्लब की ओर से हिंदी माध्यम के स्कूलों को छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत कापियां दी जा रही हैं। उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी स्कूलों के शिक्षकों व छात्र छात्राओं का स्वागत किया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि इनरव्हील क्लब की वरिष्ठ सदस्या व पूर्व अध्यक्ष हर्षदा वोहरा के हाथों इंटर बोर्ड परीक्षा में सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के छात्र जसपाल सिह पुडीर को लेपटॉप भंेट किया गया। वहीं सभी हिंदी स्कूलों को प्रति स्कूल दो सौ कापियां व मास्क दिए गये। कार्यक्रम के दौरान गब्बर सिंह रावत को रोग उपचार के लिए बीस हजार रूपये का चैक दिया गया।
इस मौके पर मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज, शिशु मंदिर, सेट लारेंस, निर्मला इंटर कालेज, आरएन भार्गव इंटर कालेज के छात्र छात्राओं सहित क्लब के शिक्षा चैयरमैन सुविज्ञ सब्बरवाल, डायरेंक्टर कम्युनिटी सर्विस विपुल मित्तल, शैलेद्र कर्णवाल, विनेष संघल, संजय जैन, डीके जैन, कर्नल एसबी लाल, मनोरंजन त्रिपाठी, फिरोज अहमद, पूर्व मंडलाध्यक्ष रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।