एक्ट्रेस सौजन्या ने की आत्महत्या! कमरे में मिला सुसाइड नोट
बताया जा रहा है कि पुलिस को 30 सितंबर की सुबह सौजन्या का शव उनके घर से मिला है। सौजन्या की आत्महत्या की खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। वो कोदागु जिले के कुशालनगर की रहने वाली थीं, सौजन्या अपने काम के सिलसिले में बेंगलुरू में रह रही थीं। आत्महत्या की जांच करने पहुंची पुलिस को एक्ट्रेस कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि वो गिरती सेहत के कारण और टीवी इंडस्ट्री में मुसीबत का सामना कर रही थीं।
बताया जा रहा है कि नोट में सौजन्या ने ये कदम उठाने के लिए बार-बार अपने माता-पिता से माफी मांगी है। तीन पेज वाले इस डेथ नोट में तीन तारीखें दिख रही हैं 27, 28 और 30 सितंबर… जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस तीन दिनों से आत्महत्या के बारे में सोच रही थीं। सौजन्या ने कई टीवी सीरियल्स और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।